जोधपुर: महिला पटवारी 1 लाख रुपए रिश्वत लेते ट्रैप, खदान की मौका रिपोर्ट तैयार करने के एवज में मांगी घूस
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जालोर इकाई ने गुरुवार को जोधपुर में एक महिला पटवारी को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परिवादी से उसकी खदानों की लीज के स्थानांतरण के लिए मौका रिपोर्ट तैयार करने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जालोर इकाई ने गुरुवार को जोधपुर में एक महिला पटवारी को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की जालोर इकाई को शिकायत दी कि उसकी खदानों की लीज के स्थानांतरण के लिए मौका रिपोर्ट तैयार करने की एवज में मंडोर तहसील के केरू हलके की पटवारी सीमा शर्मा उससे एक लाख रुपए की रिश्वत मांगकर उसे परेशान कर रही है।
न्होंने बताया कि सत्यापन कराने पर शिकायत की पुष्टि हो गई। इस पर ब्यूरो की जालोर इकाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर सिंह राणावत के नेतृत्व में गठित दल ने जाल बिछाकर जोधपुर में सीमा शर्मा को परिवादी से 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। सीमा शर्मा के निवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।
Comment List