जयपुर सराफा बाजार में सोना-चांदी धड़ाम

चांदी 2500 रुपए कम होकर 57, 800 रुपये प्रति किलो रही। शुद्ध सोना 900 रुपए फिसलकर 52,900 रुपए प्रति दस ग्राम रहा।

जयपुर सराफा बाजार में सोना-चांदी धड़ाम

जयपुर। सोने चांदी की ग्लोबल बिकवाली के असर से बुधवार को जयपुर सराफा बाजार में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई। चांदी 2500 रुपए कम होकर 57, 800 रुपये प्रति किलो रही। शुद्ध सोना 900 रुपए फिसलकर 52,900 रुपए प्रति दस ग्राम रहा।

जयपुर। सोने चांदी की ग्लोबल बिकवाली के असर से बुधवार को जयपुर सराफा बाजार में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई। चांदी 2500 रुपए कम होकर 57, 800 रुपये प्रति किलो रही। शुद्ध सोना 900 रुपए फिसलकर 52,900 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना  900 रुपए टूटकर 50,700 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। सराफा ट्रेडर्स कमेटी के महामंत्री मातादीन सोनी ने बताया कि चांदी के भाव दो साल ओर सोने के भाव सात माह के निचले स्तर पर है। ये केंद्रीय बैंक की ओर से अपनाई गई तरल नीति का प्रभाव हैं। अमेरिका में मंदी के बादल मंडरा रहे हैं। डॉलर मजबूती बनाए हुए हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News