प्रदेश में कोरोना: 24 घंटे में आए 12201 नए संक्रमित, रिकॉर्ड 64 मौतें, रिकवरी रेट 80 फीसदी के नीचे
राजस्थान में कोरोना का प्रकोप तेज रफ्तार कायम रखे हुए हैं। मंगलवार को 12 हजार पार होकर नए रोगी 12201 आए हैं। वहीं मौतें भी एक दिन में रिकॉर्ड 64 पर जा पहुंची है। प्रदेश में मंगलवार को एक्टिव केसों की संख्या 85571 हो गई है। प्रदेश में मृतकों की कुल संख्या 3268 पहुंच गई।
जयपुर। राजस्थान में कोरोना का प्रकोप तेज रफ्तार कायम रखे हुए हैं। मंगलवार को 12 हजार पार होकर नए रोगी 12201 आए हैं। वहीं मौतें भी एक दिन में रिकॉर्ड 64 पर जा पहुंची है। प्रदेश में मंगलवार को एक्टिव केसों की संख्या 85571 हो गई है। प्रदेश में मृतकों की कुल संख्या 3268 पहुंच गई। संक्रमण की इस रफ्तार को देखते हुए प्रदेश में गुरुवार शाम तक एक्टिव केसों की संख्या एक लाख के पार होने का अंदेशा है। क्योंकि पिछले दो दिन में ही प्रदेश में 18,184 एक्टिव केस बढ़े हैं। प्रदेश में ढेरों मरीज रोज आने से अब रिकवरी रेट 80 फीसदी से नीचे 79.75 ही रह गई है। पिछले एक माह में रिकवरी रेट 20 फीसदी कम हुई है।
प्रदेश में मंगलवार को इस माह की सर्वाधिक 85,843 जांचें एक दिन में हुई है, जिनमें 14.21 फीसदी संक्रमित मिले हैं, यानि संक्रमण दर रही है। वहीं जिलों के हिसाब से सर्वाधिक संक्रमण दर मंगलवार को कोटा में 26.84 फीसदी रही है। जयपुर में 14.77, जोधपुर में 23.03, उदयपुर में 20, अलवर में 11.48 और अजमेर में 11.56 फीसदी संक्रमण दर है। जयपुर में अब एक्टिव केस 16 हजार के पास 15955 एक्टिव केस हो गए हैं। उदयपुर में 9051 और कोटा में 7457 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को जयपुर और जोधपुर में मामूली से मरीज घटे हैं।
सोमवार की अपेक्षा जयपुर में 136 रोगी कम 1875 नए रोगी आए हैं। वहीं जोधपुर में 96 कम 1641 नए संक्रमित हैं। लेकिन अभी इसे राहत नहीं कहा जा सकता है। वहीं कोटा में 1382, उदयपुर में 932 केस के साथ संक्रमण पूरे रोद्र रूप में ही है। अलवर, भीलवाड़ा, सिरोही, अजमेर, बीकानेर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इन जिलों में 650 से 400 पार नए रोगी हैं। डूंगरपुर, पाली, सीकर, बारां, राजसमंद में 355 से 250 से अधिक, दौसा, चित्तौड़गढ़, चूरू, धौलपुर में 244 से 202 के बीच रोगी हैं। 10 जिलों नागौर, टोंक, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, बूंदी, झालावाड़, बांसवाड़ा, बारां, सवाईमाधोपुर, करौली में 200 से 100 के बीच नए रोगी हैं। न्यूनतम मरीज गंगानगर में 28 हैं।
किस जिले में कितने नए रोगी
जयपुर में 1875, जोधपुर में 1545, कोटा में 1382, उदयपुर में 932, अलवर में 650, भीलवाड़ा-सिरोही में 475-475, अजमेर में 439, बीकानेर में 401, डूंगरपुर में 355, पाली में 340, सीकर में 288, बारां में 255, राजसमंद में 251, दौसा में 244, चित्तौड़गढ़ में 214, चूरू में 205, धौलपुर में 202, नागौर में 185, टोंक में 175, हनुमानगढ़ में 141, झुंझुनूं में 138, बूंदी में 134, झालावाड़ में 123, बांसवाड़ा में 120, बारां में 110, सवाईमाधोपुर में 106, करौली में 100, प्रतापगढ़ में 93, भरतपुर में 90, जैसलमेर-जालोर में 65-65 और गंगानगर में 28 नए रोगी हैं।
चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग पॉजिटिव
चिकित्सा, तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव हो हुए है। डॉ. गर्ग ने कहा कि उनके सम्पर्क में आए लोग भी कोरोना की जांच करवाए और अपने आप को सुरक्षित रखें।
Comment List