शुक्रवार रात को चांद दिखा तो मोहर्रम महीने का होगा आगाज

दरगाह में नहीं होगी कव्वालियां

शुक्रवार रात को चांद दिखा तो मोहर्रम महीने का होगा आगाज

इस दौरान दरगाह में कव्वालिया पूरी तरह बंद रहेगी। खादिम समुदाय हरे लिबास के साथ हुसैनी रंग में नजर आएगा। खादिम समुदाय की ओर से दरगाह में धार्मिक रस्मों को पारंपरिक तरीके से अदा करने का काम होगा। अंदरकोटियान पंचायत प्रशासन द्वारा जारी होने वाली तलवारों से हाईदौस खेलने की भी तैयारी कर रहा है।

अजमेर। राजस्थान के अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में शुक्रवार को चांद रात होने से कव्वालियों का दौर थम जाएगा और गमगीन दिनों का आगाज होगा। इस दौरान मुस्लिम परिवारों में खुशी के कामकाज भी नहीं किए जाएंगे। पुष्ट जानकारी के मुताबिक कल रात चांद दिखाई देने पर मोहर्रम महीने का आगाज होगा और अगर चांद नहीं दिखाई दिया तो अगले दिन शनिवार से मोहर्रम महीना शुरु हो जाएगा और इमाम हुसैन की चौकी धोने की रस्म अदा की जाएगी। इस दौरान दरगाह में कव्वालिया पूरी तरह बंद रहेगी। खादिम समुदाय हरे लिबास के साथ हुसैनी रंग में नजर आएगा। खादिम समुदाय की ओर से दरगाह में धार्मिक रस्मों को पारंपरिक तरीके से अदा करने का काम होगा। अंदरकोटियान पंचायत प्रशासन द्वारा जारी होने वाली तलवारों से हाईदौस खेलने की भी तैयारी कर रहा है। कनवीनर एस.एम. अकबर बैठक लेकर परंपरागत तरीके से हाईदौस की तैयारी में जुटे हैं। इधर, दरगाह कमेटी सदर सैयद शाहिद रिजवी अजमेर में मौजूद रहकर कायड़ विश्राम स्थली पर जायरीनों की सहुलियत प्रशासनिक सहयोग से जुटा रहे हैं। वे आज उर्स सब कमेटी की बैठक लेंगे। प्रशासन अस्थायी बैरिकेडिंग कर दरगाह की ओर एकतरफा यातायात की व्यवस्था कर रहा है ताकि जायरीनों के आवागमन में कोई परेशानी न हो। बरसात के मौसम को देखते हुए दरगाह बाजार मेला क्षेत्र टूटी सड़कों के कारण बाधक बना हुआ है।

Post Comment

Comment List

Latest News