
राजस्थान बोर्ड के सप्लीमेंट्री एगज़ाम 4 अगस्त से
वेबसाइट से डाउनलो़ड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
पूरक परीक्षाओं के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है और प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए हैं। अब संबंधित शाला प्रधान पहले से जारी पहचान पत्र या पासवर्ड से डाउनलोड कर प्रवेश पत्रों की हार्डकॉपी निकालकर उसमें मुद्रित सभी प्रविष्टियों की जांच और प्रमाणीकरण के बाद संबंधित परीक्षार्थियों को दे सकेंगे।
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित तीन दिवसीय सप्लीमेंट्री एगज़ाम-2022 के लिए सोमवार से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षाएं चार से छह अगस्त तक होगी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पूरक परीक्षाओं के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है और प्रवेश पत्र वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए हैं। अब संबंधित शाला प्रधान पहले से जारी पहचान पत्र या पासवर्ड से डाउनलोड कर प्रवेश पत्रों की हार्डकॉपी निकालकर उसमें मुद्रित सभी प्रविष्टियों की जांच और प्रमाणीकरण के बाद संबंधित परीक्षार्थियों को दे सकेंगे। नियमित परीक्षार्थी अपने शाला प्रधान से और स्वयंपाठी अपने मुख्य परीक्षा के केंद्राधीक्षक के जरिए परीक्षा प्रवेश पत्र हासिल कर सकेंगे। बोर्ड प्रबंधन ने परीक्षा के लिए विस्तृत निर्देश भी जारी कर दिए हैं और नियंत्रण कक्ष को भी सक्रिय कर दिया गया है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List