सरकार भर्तियों को पूर्ण ईमानदारी से करवाने में नाकाम: रामलाल शर्मा
बीजेपी की आरोप आने वाले समय के अंदर लाखों युवाओं के आक्रोश का सामना भी सरकार को करना पड़ेगा।
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के अंदर जो भी परीक्षा आयोजित की जा रही है चाहे नीट की परीक्षा हो, रीट की परीक्षा हो, पटवारी भर्ती परीक्षा हो, पुलिस भर्ती परीक्षा हो और लोग अब तो यह भी आशंका जाहिर करने लगे हैं कि आज आरएएस भर्ती प्री परीक्षा लग रही है, लेकिन इस भर्ती पर भी सवालिया निशान इस बात के खड़े हैं कि विगत दिनों के अंदर जो भर्तियां हुई थी, उन भर्तियों के अंदर जो गिरफ्तारी हुई है, जिनके खिलाफ कार्रवाई हुई है, जो मुन्नाभाई पकड़े गए हैं और जिस तरीके से पेपर लीक हुआ है। तो क्या इस भर्ती को सरकार ईमानदारी से करवाने में सफल होगी, इस बात को लेकर आमजन में यह आशंका बनी हुई है कि राज्य सरकार एक भी भर्ती को पूरी ईमानदारी के साथ करवाने में असफल रही है और आने वाले समय के अंदर लाखों युवाओं के आक्रोश का सामना भी सरकार को करना पड़ेगा।
Comment List