देश में कोरोना के 5,439 नए मामले आए सामने
ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि 212.17 करोड़ टीके दिये जा चुके है। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से 22,031 लोग मुक्त हुए हैं।
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले नए लोगों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि 212.17 करोड़ टीके दिये जा चुके है। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण (कोविड-19) से 22,031 लोग मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4,38,25,024 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.66 प्रतिशत है। सक्रिय मामलों का की दर 0.15 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 5,439 नए मामले सामने आए। संक्रमण दर 1.70 प्रतिशत है।
मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि कोरोना महामारी से 30 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्य़ा 527829 तक पहुंच गई है। भारत में पिछले 24 घंटे में 3,20,418 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.55 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं।
Comment List