मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 6.4 लाख की बढ़ोतरी 

मोबाइल धारकों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी

मोबाइल ग्राहकों की संख्या में 6.4 लाख की बढ़ोतरी 

इस महीने में वोडाफोन आइडिया, बीएसएनएल और एमटीएनएल के ग्राहकों की संख्या में भारी कमी आयी। 

नई दिल्ली। देश में इस वर्ष जुलाई में मोबाइल धारकों की संख्या में मामूली 0.06 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और इनकी कुल संख्या 114.80 करोड़ पर पहुंच गई। दूरसंचार नियामक ट्राई के जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2022 में मोबाइल ग्राहकों की कुल संख्या में मात्र 6.4 लाख की बढ़ोतरी हुई है क्योंकि इस महीने में वोडाफोन आइडिया, बीएसएनएल और एमटीएनएल के ग्राहकों की संख्या में भारी कमी आयी। इस महीने में बेसिक टेलीफोन धारकों की संख्या भी 60 हजार बढ़कर 2.56 करोड़ पर पहुंची है। इस तरह कुछ टेलीफोनधारकों की संख्या जुलाई 2022 में 0.7 प्रतिशत बढ़कर 117.36 करोड़ हो गई।

इस महीने में देश में टेलीफोन घनत्व 85.11 प्रतिशत पर पहुंच गया। जुलाई 2022 में वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या में भारी कमी आयी है। इसके ग्राहकों की संख्या में 15.42 लाख की कमी आयी। इसके बाद बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या भी 8.18 लाख और एमटीएनएल के ग्राहकों की संख्या भी 4.62 लाख घट गई। हालांकि इस महीने में रिलायंस जियो ने 29.49 लाख नए ग्राहक और भारती एयरटेल ने 5.13 लाख नए ग्राहक जोड़ने में सफल रही। 

Post Comment

Comment List

Latest News