कोरोना पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मिले राहुल गांधी, पीएम मोदी से किया ये आग्रह

प्रतीक्षा की पीड़ा की कहानी जरूर सुने मोदी : राहुल

कोरोना पीड़ित परिवारों के सदस्यों से मिले राहुल गांधी, पीएम मोदी से किया ये आग्रह

राहुल गांधी ने कोरोना पीडि़त परिजनों की समस्याएं सुनने के बाद सरकार से सवाल करते हुए पूछा- क्या कोविड पीड़ितों के परिवार उचित मुआवजे के पात्र नहीं हैं। आप उन्हें उनके अधिकार से क्यों वंचित कर रहे हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर कोरोना पीडि़त परिवार के बच्चों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए ऐसे बच्चों की मदद करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया और कहा कि उन्हें कर्नाटक की नन्हीं प्रतीक्षा की मदद जरूर करनी चाहिए।

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कर्नाटक के ठंडवपुरा में कोरोना पीडि़त परिवारों के सदस्यों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं सुनी। उन्हें इसी दौरान प्रतीक्षा नाम की एक छोटी बच्ची ने बताया कि उसके पिता की कोरोना से मृत्यु हो गई थी और उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। उसका कहना है कि वह डॉक्टर बनकर मानवता की सेवा करना चाहती है।

कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर पीएम मोदी से इस बच्ची की मदद का आग्रह करते हुए कहा-  प्रधानमंत्री जी, प्रतीक्षा की बात सुनें, जिसने भाजपा सरकार के कोविड कुप्रबंधन के कारण अपने पिता को खो दिया। वह अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने और परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाती है।

राहुल गांधी ने कोरोना पीडि़त परिजनों की समस्याएं सुनने के बाद सरकार से सवाल करते हुए पूछा- क्या कोविड पीड़ितों के परिवार उचित मुआवजे के पात्र नहीं हैं। आप उन्हें उनके अधिकार से क्यों वंचित कर रहे हैं।

Read More बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर बंदूकधारियों ने की गोलीबारी, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के शामिल होने का संदेह

Post Comment

Comment List

Latest News