असर खबर का : हरकत में आया प्रबंधन, चालू की यूनिट दो

सभी पॉवर प्लांटों में तीन दिन का ही कोयला

असर खबर का : हरकत में आया प्रबंधन, चालू की यूनिट दो

प्रदेश में चल रहे बिजली संकट के मामले में दैनिक नवज्योति ने पॉवर प्लांटों की 11 यूनिट बंद होने के सम्बंध में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। इसमें कोटा थर्मल की तीन यूनिट बंद होने का भी उल्लेख था। मामले की जानकारी विद्युत उत्पादन निगम के उच्चाधिकारियों को मिली तो कोटा थर्मल प्रबंधन तुरन्त हरकत में आ गया और यूनिट दो को चालू करने में जुट गया। ऐसे में बुधवार को ही प्रबंधन ने यूनिट दो को लाइटअप कर दिया।

कोटा। छतीसगढ़ से आपूर्ति प्रभावित होने के कारण प्रदेश के पॉवर प्लांटों में कोयला संकट बना हुआ है। वर्तमान में सभी पॉवर प्लांटों में तीन दिन का ही कोयला बचा हुआ है। वहीं बुधवार को कोटा थर्मल पॉवर प्लांट की बंद पड़ी यूनिट दो को चालू कर दिया गया। अब प्लांट में सात में से पांच यूनिट चालू हो गई है। वहीं दो यूनिट बंद पड़ी हुई है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के चार पॉवर प्लांट की 11 यूनिट्स बंद चल रही थी। जिसमें सूरतगढ़ थर्मल पावर प्लांट की 4, कोटा थर्मल पावर प्लांट की 3, राजवेस्ट की 2, छबड़ा थर्मल पावर प्लांट की 1 और रामगढ़ की 1 यूनिट शामिल है। इन यूनिटों से बिजली उत्पादन नहीं हो रहा है। बंद यूनिटों से 2400 मेगावाट कैपिसिटी बिजली प्रोडक्शन होता था, जो अब ठप पड़ गया है। बुधवार शाम को कोटा थर्मल की यूनिट दो को लाइटअप कर दिया गया। यह यूनिट 29 सितंबर से बंद पड़ी हुई थी। कोटा थर्मल पावर प्लांट में सात यूनिट हैं। इनमें से यूनिट एक, दो और तीन बंद पड़ी हुई थी, जबकि  यूनिट चार, पांच, छह व सात से बिजली उत्पादन जारी है। अब यूनिट दो को भी चालू कर दिया गया है।  

कोयला संकट बरकरार
कोटा थर्मल में केवल तीन दिन का ही कोयला स्टॉक बचा हुआ है। यहां पर रोजाना कोयले की 4 से 5 रैक आ रही है। केंद्र की गाइड लाइंस के मुताबिक थर्मल पॉवर प्लांटों में 26 दिन का कोयला स्टॉक होना जरूरी है, लेकिन कोयले की किल्लत की चलते राजस्थान के एक भी पॉवर प्लांट में गाइडलाइन की पालना नहीं हो पा रही है। प्रदेश के पॉवर प्लांटों में कोयले की कमी पिछले एक साल से बरकरार है। राजस्थान के सभी पॉवर प्लांट्स को पूरी क्षमता पर चलाने के लिए हर दिन 37 रैक कोयले की जरूरत होती है।

दैनिक नवज्योति ने उठाया था मामला
प्रदेश में चल रहे बिजली संकट के मामले में दैनिक नवज्योति ने पॉवर प्लांटों की 11 यूनिट बंद होने के सम्बंध में प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। इसमें कोटा थर्मल की तीन यूनिट बंद होने का भी उल्लेख था। मामले की जानकारी विद्युत उत्पादन निगम के उच्चाधिकारियों को मिली तो कोटा थर्मल प्रबंधन तुरन्त हरकत में आ गया और यूनिट दो को चालू करने में जुट गया। ऐसे में बुधवार को ही प्रबंधन ने यूनिट दो को लाइटअप कर दिया। 

कोटा थर्मल पॉवर प्लांट में यूनिट दो कुछ दिनों से बंद पड़ी हुई थी। दैनिक नवज्योति में समाचार प्रकाशित होने के बाद थर्मल का प्रबंधन हरकत में आया और बुधवार को ही यूनिट को लाइटअप कर दिया गया। प्लांट में अभी भी कोयला संकट बरकरार है।
- राम सिंह शेखावत, अध्यक्ष राजस्थान विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ

Read More शासन सचिव ने फिर किया जलभवन का औचक निरीक्षण : 11 अनुपस्थित मिले, चार को नोटिस

Post Comment

Comment List

Latest News

बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
प्रदेश भर में संचालित बाल वाहिनी अब और अधिक सुरक्षित होगी। इसके लिए परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने तैयारी...
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें
आप ने दिल्ली के लोगों से की जेल का जवाब वोट से देने की अपील
निर्माण की निर्धारित अवधि भी निकल चुकी
गुजरात से आत्महत्या करने कोटा पहुंचा बीटेक छात्र
जेईई-मेन में नीलकृष्ण आल इंडिया टॉपर, आल इंडिया टॉपर के साथ रैंक-2 पर दक्षेश संजय मिश्रा 
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में “द ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार 2024“ की तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित हुई बैठक