निवेशकों के डूबे 7.35 लाख करोड़ : शेयर बाजार में हाहाकार

निवेशकों के डूबे 7.35 लाख करोड़ : शेयर बाजार में हाहाकार

चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार में हुई करीब तीन फीसदी की गिरावट

मुंबई। कोरोना के नये वेरिएंट से वैश्विक स्तर पर सहमे बाजार के दबाव में घरेलू स्तर पर भी हुई चौतरफा बिकवाली से शेयर बाजार में हुई करीब तीन फीसदी की गिरावट से शुक्रवार को निवेशकों के 7.35 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गये। बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इंडसइंड बैंक, मारुति, रिलायंस, टाटा स्टील समेत 28  कंपनियों में जबरदस्त बिकवाली हुयी जिससे यह 1687.94  अंक की भारी गिरावट के साथ करीब तीन माह के निचले स्तर 57,107.15 अंक पर आ  गया। इससे पहले 01 सितंबर को सेंसेक्स 57338.21 अंक पर बंद हुआ था। इसी  तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 509.80 अंक का गोता लगाकर 17,026.45 अंक पर रहा।

इस गिरावट से बीएसई का बाजार पूंजीकरण कल के 26566953.88 करोड़ रुपये की तुलना में 735781.63 करोड़ रुपये गिरकर 25831172.25 करोड़ रुपये पर आ गया। इस तरह से निवेशकों को 7.35 लाख करोड़ रुपये से अधिक की चपत लग गयी।

Post Comment

Comment List

Latest News