शाह का शाही स्वागत, नहीं रुका काफिला, कार्यकर्ता मायूस
कार्यकर्ताओं के सम्मान में जरूरी बात
जयपुर। देश के गृहमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता अमित शाह रविवार को जयपुर दौरे पर रहें। लेकिन जयपुर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को मायूसी ही हाथ लगी। दरअसल घंटों इंतजार करने के बाद भी बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच ना अमित शाह पहुंचे, ना ही गाड़ी से बाहर निकलकर कार्यकर्ताओं का स्वागत-अभिंदन स्वीकार किया।
उल्लेखिनिय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विशेष विमान से जैसलमेर से जयपुर पहुंचे। शाह का स्वागत राजस्थान के टॉप लिडर्स ने किया। फिर उसके बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह का काफिला एयरपोर्ट से निकलकर कार्यक्रम स्थल JECC, सीतापुरा की ओर रवाना हो गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ प्रभारी अरुण सिंह और सतीश पूनियां एक ही गाड़ी में मौजूद थे। बड़ी संख्या में सुरक्षा इंतजाम के बीच अमित शाह ने अपनी गाड़ी में बैठे-बैठे ही कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। भाजपा के सभी मोर्चों पर कार्यकर्ताओं की ओर से अपने-अपने अलग-अलग मंच बनाए गए थे। उन्हें उम्मीद थी कि अमित शाह का काफिला रुकेगा, उनका अभिवादन स्वीकार करेगा, लेकिन काफिला नहीं रुका और आगे बढ़ गया। लेकिन कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं हुआ। कार्यकर्ता पूरे जोशोखरोश से अमित शाह के समर्थन में नारेबाजी करते रहे। लेकिन मन में मलाल रहा कि जिनके इंतजार में वे सुबह से खड़े थे उनके बीच नहीं आएं। खैर राजनीति में ये सब तस्वीरें देखने को मिलती रहती है। लेकिन सवाल ये खड़ा होता है कि जब शाह के इस कार्यक्रम को 2023 के विधानसभा चुनावों से जोड़ कर देख रही है तो आम कार्यकर्ताओं को कैसे नजर अंदाज किया जा सकता है। जो घर-घर जाकर बीजेपी के लिए वोट मांगता है।
Comment List