घुसपैठिये को बीएसएफ ने मारी गोली
पाक रेंजर्स को सौंपा
घुसपैठिए से पूछताछ में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आने पर शाम को पाकिस्तानी रेंजरों से वार्ता करने के बाद भारतीय बीएसएफ जवानों ने उसे देर शाम पाकिस्तानी रेंजरों को सुपुर्द कर दिया।
अनूपगढ़। श्रीगंगानगर जिले के करणपुर एरिया के भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ का प्रयास बीएसएफ ने नाकाम कर दिया। घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी नागरिक के पैरों में गोलियां मारकर उसे रोका जिसे फ्लैग मीटिंग में पाक रेंजर्स को सौंप दिया गया। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार शनिवार दोपहर बाद करणपुर क्षेत्र में बॉर्डर के पास पाकिस्तान के तरफ से एक व्यक्ति आया और भारतीय सीमा में घुस गया। उसे बीएसएफ ने ललकारा तो रुका नहीं। इस पर जवानों ने बचाव करते हुए उसके पैरों पर फायरिंग की। घायल घुसपैठिए की पहचान बहावलनगर जिले के गांव इजाफे बस्ती चक 46 फतेह निवासी सफदर हुसैन के रूप में हुई। घुसपैठिए से पूछताछ में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आने पर शाम को पाकिस्तानी रेंजरों से वार्ता करने के बाद भारतीय बीएसएफ जवानों ने उसे देर शाम पाकिस्तानी रेंजरों को सुपुर्द कर दिया।
Comment List