एलन कोचिंग की दो छात्राएं बिना बताए हॉस्टल से निकली
एक दिन बाद पुलिस ने अजमेर से किया दस्तयाब
विज्ञान नगर थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि 16 वर्षीय दो छात्राएं दो दिन पहले बिना बताए गए हॉस्टल से कहीं चली गई थी । जिन्होंने एक दिन पहले अजमेर से अपने पिता से फोन पर बात की जिसमें उसने बताया कि वह घूमने के लिए अजमेर आई है। इधर पुलिस को सूचना मिलते ही वह तुरंत अजमेर पहुंची और दोनों छात्राओं को वहां से दस्तयाब कर कोटा लेकर आए ।
कोटा। एलन कोचिंग संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा अभी तक खुदकुशी करने का ही मामला सामने आ रहा था लेकिन अब छात्राओं के बिना बताए हॉस्टल से गायब होने का मामला सामने आया है। विज्ञान नगर थाना क्षेत्र में हॉस्टल में रहने वाली एलन कोचिंग की दो छात्राएं दो दिन पहले बिना बताए हॉस्टल से कहीं चली गई थी। इसकी जानकारी हॉस्टल मालिक को लगी तो उन्होंने विज्ञान नगर थाने में सूचना दी । सूचना मिलते ही विज्ञान नगर पुलिस हरकत में आई । वहीं छात्राओं के बिना बताए गायब होने से हॉस्टल संचालक और कोचिंग संचालकों में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ने छात्राओं की तलाश शुरू की। विज्ञान नगर थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज ने बताया कि 16 वर्षीय दो छात्राएं दो दिन पहले बिना बताए गए हॉस्टल से कहीं चली गई थी । जिन्होंने एक दिन पहले अजमेर से अपने पिता से फोन पर बात की जिसमें उसने बताया कि वह घूमने के लिए अजमेर आई है। इधर पुलिस को सूचना मिलते ही वह तुरंत अजमेर पहुंची और दोनों छात्राओं को वहां से दस्तयाब कर कोटा लेकर आए। थाना अधिकारी ने बताया कि दोनों छात्राओं को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जा रहा है। जहां से आगे की कार्रवाई की जाएगी । गौरतलब है कि एलन कोचिंग छात्र में पढ़ने वाले विद्यार्थियों में से कई बच्चे पढ़ाई के तनाव के चलते खुदकुशी कर चुके हैं । दो दिन पहले भी एलन कोचिंग के एक छात्र ने फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली थी ।इस साल करीब एक दर्जन से ज्यादा कोचिंग छात्र खुदकुशी कर चुके हैं ।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List