सात हितधारक के समूहों के 110 आमंत्रित प्रतिनिधियों के साथ आगामी बजट को लेकर उनके सुझाव सुने

वित्तमंत्री ने बजट पूर्व बैठकों का सिलसिला पूरा किया

सात हितधारक के समूहों के 110 आमंत्रित प्रतिनिधियों के साथ आगामी बजट को लेकर उनके सुझाव सुने

बैठकों में सूष्म, लघु एवं मझौले उद्यमों के लिए बजट में हरित प्रमाणपत्र की व्यवस्था शुरू कर उनकी मदद करने, शहरी क्षेत्रों के लिए भी रोजगार गारंटी कार्यक्रम चलाने, आयकर को तर्कसंगत करने, नवप्रवर्तन के संकुलों की स्थापना, घरेलू आपूर्ति श्रृंखला में सुधार लाने के प्रोत्साहन और बैटरी से चलने वाले वाहनों पर कर कम करने के सुझाव दिए गए।

नई दिल्ली केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट को लेकर विभिन्न हितधारकों और क्षेत्रों के प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श के लिए आयोजित की जाने वाली बैठकों का सिलसिला पूरा कर लिया है। वित्त मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक सीतारमण ने 21 से 28 नवंबर के बीच ऑनलाइन माध्यम से आयोजित बैठकों की अध्यक्षता की, जिनमें मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे। इस दौरान राज्यों के वित्तमंत्रियों के साथ बैठक को मिलाकर कुल आठ बैठकें हुर्इं। वित्तमंत्री ने सात हितधारक के समूहों के 110 आमंत्रित प्रतिनिधियों के साथ आगामी बजट को लेकर उनके सुझाव सुने। इन समूहों में कृषि और कृषि प्रसंस्करण उद्योग, उद्योग, अवसंरचना और वातावरण परिवर्तन, वित्तीय क्षेत्र और पूंजी बाजार, सेवा और व्यापार, सामाजिक क्षेत्र, व्यापार संगठनों, श्रमिक संस्थानों और अर्थशास्त्र क्षेत्र के प्रतिनिधि और विशेषज्ञ शामिल थे।

इन बैठकों में सूष्म, लघु एवं मझौले उद्यमों के लिए बजट में हरित प्रमाणपत्र की व्यवस्था शुरू कर उनकी मदद करने, शहरी क्षेत्रों के लिए भी रोजगार गारंटी कार्यक्रम चलाने, आयकर को तर्कसंगत करने, नवप्रवर्तन के संकुलों की स्थापना, घरेलू आपूर्ति श्रृंखला में सुधार लाने के प्रोत्साहन और बैटरी से चलने वाले वाहनों पर कर कम करने के सुझाव दिए गए। बयान के अनुसार, इस दौरान देश में हरित हाइड्रोजन, उत्पादन केंद्रों के प्रोत्साहन, सामाजिक विकास में लगी कंपनियों के लिए विशेष कोष बनाने, सेवा सुश्रुषा, कर्मियों के प्रशिक्षण और प्रमाणन की योजना, जल आपूर्ति एवं सफाई के लिए राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरण बनाने, असंगठित श्रमिकों को ईएसआईसी के अंतर्गत लाने और राजकोषीय मजबूती आदि बारे में सुझाव दिए गए। 

Tags: business

Post Comment

Comment List

Latest News

सांगानेर एयरपोर्ट पर बैग में बम रखा होने की धमकी सांगानेर एयरपोर्ट पर बैग में बम रखा होने की धमकी
सांगानेर एयरपोर्ट पर बैग में बम रखने की धमकी का मामला सामने आया है। एयरपोर्ट की ऑफिशियल आईडी पर ई-मेल...
राकांपा ने जारी किया घोषणा-पत्र, महिलाओं को नौकरी में 50% आरक्षण देने का वादा
गहलोत सरकार में ओएसडी के बयान के बाद गरमाया फोन टैपिंग मामला: मोदी, भजनलाल ने उठाया मुद्दा, अब राठौड़ ने जांच कर दोषियों  कार्रवाई की मांग की
ARCA Hot Weather Under-17 Tournament : सार्थक-नयन माली के दम पर जीती कोडाई, मुकाबला 51 रनों से जीता
मतदान को लेकर उत्साह के साथ घरों से निकले लोग, बढ़ेगा वोटिंग प्रतिशत : शेखावत
सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका, NOTA को ज्यादा वोट मिले तो दुबारा हो चुनाव
सोना-चांदी फिर तेजी की राह पर