राठौड़ पर जोशी का पलटवार: राठौड़ के बयान को बताया हास्यास्पद
कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर कोर्ट में पीआईएल
राठौड़ के ट्वीट पर ट्वीट के जरिए पलटवार करते हुए जोशी ने कहा है, कि संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने वाले लोगों का लोकतंत्र में आस्था रखने की दुहाई देने वाला बयान हास्यास्पद है।
जयपुर। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के 91 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे पर कोर्ट में पीआईएल दायर करने के बाद उनके ट्वीट पर मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी ने पलटवार किया है।
राठौड़ के ट्वीट पर ट्वीट के जरिए पलटवार करते हुए जोशी ने कहा है, कि संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने वाले लोगों का लोकतंत्र में आस्था रखने की दुहाई देने वाला बयान हास्यास्पद है। इससे पहले राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा कि इस प्रकरण में भाजपा विधायक दल ने माननीय स्पीकर महोदय को 18 अक्टूबर को ज्ञापन सौंपा था। तत्पश्चात् मैंने 19 अक्टूबर, 12 नवंबर व 21 नवंबर को पत्र लिखकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय व माननीय उच्च न्यायालय मणिपुर द्वारा पारित निर्णयों का उल्लेख किया था, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List