विपक्ष की मांग पर संसद में होनी चाहिए चर्चा : राहुल
लखीमपुर खीरी में किसानों को कुलचने के हादसे को लेकर जो तथ्य सामने आये है। उसे देखते हुए गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा से तत्काल इस्तीफा लिया जाना चाहिए।
नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी में किसानों को कुलचने के हादसे को लेकर जो तथ्य सामने आये है। उसे देखते हुए गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा से तत्काल इस्तीफा लिया जाना चाहिए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लखीमपुर खीरी मामले में लोकसभा में चर्चा कराने की मांग खारिज होने पर हुए हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कहा कि अब लखीमपुर खीरी मामले में स्थिति साफ हो गई है। इसलिए केंद्रीय मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और इस मुद्दे पर विपक्ष की मांग पर संसद में चर्चा होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लखीमपुर खीरी मामले में सदन में चर्चा की मांग कर रही है। इस बारे में वह भी चर्चा की मांग कर रहे है, लेकिन सरकार चर्चा की अनुमति नहीं दे रही है। इसलिए सदन की कार्यवाही बाधित हो रही है। यह निर्णय आया है और उनके जो मंत्री है, उसमें वह सम्मिलत है, तो कहा कि चर्चा की अनुमति दी जानी चाहिए, लेकिन वह चर्चा नहीं करा रहे है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी को इस्तीफा देना चाहिए।
Comment List