राहुल गांधी आज अनूपगढ़ और फलौदी में भरेंगे चुनावी हुंकार
राहुल की लोकसभा चुनाव के रण में राजस्थान में पहली सभा होगी
कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की लोकसभा चुनावों को लेकर गुरुवार को राजस्थान में शुरुआत होगी। राहुल गांधी अनूपगढ़ और फलौदी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
जयपुर। कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की लोकसभा चुनावों को लेकर गुरुवार को राजस्थान में शुरुआत होगी। राहुल गांधी अनूपगढ़ और फलौदी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यह राहुल गांधी की इस लोकसभा चुनाव में राजस्थान में पहली सभा होगी।
राहुल गांधी की लोकसभा चुनाव के रण में राजस्थान में पहली सभा होगी। इन दो चुनावी सभाओं के जरिए राहुल गांधी श्रीगंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर और पाली लोकसभा सीट के वोटरों को साधेंगे। राजस्थान में चुनावी माहौल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की भी डिमांड है, लेकिन अन्य राज्यों में पहले से तय चुनावी कार्यक्रमों की वजह से उनकी फिलहाल राजस्थान में दौरे कम हैं। पहले चरण के चुनावी प्रचार में प्रियंका गांधी की सभाएं सम्भवतः कम होंगी। दूसरे चरण में उनके ज्यादा दौरे होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Comment List