वार्ड 20 - पेयजल, रोडलाइट, सड़क, सफाई जैसी सुविधाओं का अभाव

मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं वार्ड 20 के लोग

वार्ड 20 - पेयजल, रोडलाइट, सड़क, सफाई जैसी सुविधाओं का अभाव

वार्ड में बड़े-बड़े बबूल के पेड़ लगे हुए हैं। कचरे के ढेर पड़े हुए हैं। वार्ड के समीप उगी झाड़ियों में मरे हुए मवेशियों को लोग फेंक कर चले जाते हैं।

रावतभाटा। नगर पालिका द्वारा नगर में सफाई, सड़क, नालियों, पार्कों के कार्य जोर-शोर से चलाए जा रहे हैं। पालिका नगर में सफाई, नालियों, सड़कों का कार्य करवा रही है। लेकिन कुछ वार्ड इन बुनियादी सुविधाओं से बिलकुल अछूते हैं। नगर का वार्ड 20 ऐसा ही एक वार्ड है जहां के बाशिंदे इन सारी सुविधाओं से वंचित हैं। वार्ड 20 की हेमलता मौर्य ने बताया कि हमारे वार्ड की हालत बहुत खस्ता है। नगर पालिका की तरफ से हमारे वार्ड में सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है। कई बार ज्ञापन भी दे चुके हैं। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। कई बार पार्षद को भी इससे अवगत करवाया। लेकिन समस्या का कोई हल नहीं हुआ।इसी प्रकार रतनी बाई ने बताया कि हमारे वार्ड में पीने के पानी की बड़ी समस्या है। जिससे वार्ड वासी हमेशा परेशान रहते हैं। हमने कई बार वार्ड पार्षद और प्रतिनिधियों को इस बारे में बताया। लेकिन हमारे पीने के पानी की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। चुनावों के समय सब वोट लेकर जीत जाते हैं। लेकिन काम के नाम पर कोई सुनवाई नहीं होती है। वार्ड 20 निवासी रजनी के अनुसार हमारे वार्ड में बड़े-बड़े बबूल के पेड़ लगे हुए हैं। कचरे के ढेर पड़े हुए हैं। वार्ड के समीप उगी झाड़ियों में मरे हुए मवेशियों को लोग फेंक कर चले जाते हैं। जिसकी बदबू से हमारा जीना दूभर हो रहा है। कई बार नगर पालिका के कर्मचारियों को भी बताया। लेकिन वह कोई जवाब नहीं देते हैं। आए दिन मरे जानवरों को फेंकने से बीमारियों का खतरा बढ़ने का अंदेशा रहता है। इस समस्या के समाधान के लिए वार्ड पार्षद से कहा। लेकिन वार्ड पार्षद इस समस्या के समाधान करने में असमर्थ है।

भेदभाव के कारण नहीं हो रहा कार्य
बसंतीलाल मौर्य ने बताया कि हमारे वार्ड में लाइट, सड़क के लिए मैंने कई बार वार्ड पार्षद और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया। लेकिन समस्या का कोई हल नहीं हुआ। पार्षद को बोलते हैं तो पार्षद का कहना है कि मैं बीजेपी की पार्षद हूं। इसलिए मेरे वार्ड में भेदभाव के कारण कार्य नहीं करवाया जा रहा है। 

मेरे वार्ड में सड़क, बिजली, पानी, सफाई की समस्या प्रमुखता से बनी हुई है। मैंने कई बार नगर पालिका चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी को अवगत करवाया। लेकिन मेरे वार्ड में भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है। जिससे वार्ड वासी खासे परेशान हैं।
-डॉ. तनवी शर्मा, वार्ड पार्षद 

Post Comment

Comment List

Latest News

जनसांख्यिकीय अव्यवस्था के परिणाम परमाणु बम से कम गंभीर नहीं हैं: उपराष्ट्रपति जनसांख्यिकीय अव्यवस्था के परिणाम परमाणु बम से कम गंभीर नहीं हैं: उपराष्ट्रपति
लोकतंत्र में राजनीतिक अभेद्यता का किला बनती जा रही है जनसांख्यिकीय अव्यवस्था
कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए नियुक्त किए संयोजक, पर्यवेक्षक भी बनाए
महाराष्ट्र में हल्के वाहन टोल फ्री, प्रदेश में खस्ताहाल सड़कों पर भी हो रही पूरी वसूली 
शिक्षा विभाग ने पहले तबादलों के जारी किए आदेश, फिर किए निरस्त
जयपुर स्टेशन बना राजस्थान का पहला एनएसजी-1 स्टेशन
द स्टोरी एंड द फिल्म विषय पर कार्यशाला 
रेल मंत्री ने 'शेतकरी समृद्धि' विशेष किसान रेलगाड़ी का किया शुभारंभ