सतीश पूनिया को भाजपा अध्यक्ष पद पर कार्यकाल 2 साल पूरा, कार्यकर्ताओ और जनता को लिखा अपना संदेश

सतीश पूनिया को भाजपा अध्यक्ष पद पर कार्यकाल 2 साल पूरा, कार्यकर्ताओ और जनता को लिखा अपना संदेश

दो वर्षों में मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को स्नेह और आशीर्वाद देने के लिए मैं राजस्थान की जनता और कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ: पूनिया

जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के  पद पर 2 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए अपने संदेश में कहा कि समय बीतता है और जनता और व्यक्ति स्वयं आकलन करती है।  जनता की जनता पर छोड़ता हूँ लेकिन मैं पीछे मुड़कर देखता हूँ तो कार्यकर्ताओं और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ। पार्टी ने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को चुनौतियों के बीच यह दायित्व निर्वहन करने का अवसर दिया। चूरू ज़िले में एक छोटे से गाँव के किसान परिवार में जन्म लेकर यहाँ तक का सफ़र जनसंघ और भाजपा की यात्रा जैसा ही है। उपेक्षा,अपमान,विरोध और संघर्ष क्या कुछ नहीं देखा,क्या कुछ सामना नहीं किया,विद्यार्थी परिषद फिर विपक्ष के समय भारतीय जनता युवा मोर्चा का सफ़र चुनौतियों से भरा ही रहा लेकिन संगठन के शीर्ष नेतृत्व का वरदहस्त और संस्कारों ने विकसित होने का पूरा अवसर दिया और मैं भी संगठन की अपेक्षाओं के प्रति समर्पित होता चला गया। मेरा सौभाग्य है कि मुझे तीन पीढ़ियों के साथ काम करने और सीखने का अवसर मिला। विगत दो वर्षों में अधिकांश समय कोरोना की महामारी से मुक़ाबले में बीता लेकिन यह भी गौरवपूर्ण है कि पार्टी के एक एक कार्यकर्ता ने इस भीषण महामारी में सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। दो बार कोरोना संक्रमण होने के बावजूद मेरा हौंसला भी कार्यकर्ताओं की ताक़त के कारण कम नहीं हुआ।  हम सब के लिए गौरवशाली क्षण था जब प्रधानमंत्री  ने राजस्थान के “सेवा ही संकल्प “अभियान को सराहा है। पार्टी को अब रचनात्मक आयाम मिला है, साथ ही संगठन अब मतदाताओं तक वैचारिक पहुँच बना रहा है, जनहित के मुद्दों पर सदन में आवाज़ भी और ज़मीन पर जनाक्रोश यात्रा अब सब ज़िलों में मुखरित हो रही हैं, कांग्रेस कुछ भी दावे करे लेकिन परिसीमन और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से लेकर षड्यंत्र तिकड़म के बावजूद ज़िला परिषद में पहली बार सत्ता पिछड़ी है और विपक्ष को 18 ज़िला परिषदों पर क़ाबिज़ होकर पहली बार बढ़त मिली है यह हम सब के लिए गौरवान्वित होने का मौक़ा है।हाँ विधानसभा के उपचुनावों में आकलन और प्रबंधन की त्रुटि ने विरोधियों को कुछ कहने का अवसर ज़रूर दिया है लेकिन यह निराशा अल्पकालिक है क्योंकि पहले भी हम इस तरह के परिणामों का मुक़ाबला कर आगे बढ़े हैं। एक कार्यकर्ता के नाते विपरीत परिस्थितियों में मुझ से जो बन पड़ा मैंने मन वचन और कर्म से पूरा करने की कोशिश की है।मुझे पूरा विश्वास है कि ईश्वर और जनता हमें आशीर्वाद देंगे और 2023 में हम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री  के व्यक्तित्व को लेकर आगे बढ़ेंगे और जन विरोधी कांग्रेस सत्ता को उखाड़ फेंकने के साथ ही सबके सामूहिक प्रयासों से छत्तीस क़ौम को साथ लेकर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएँगे और दीर्घकालिक रूप से राजस्थान की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। इन दो वर्षों में मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को स्नेह और आशीर्वाद देने के लिए मैं राजस्थान की जनता और कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।

Post Comment

Comment List

Latest News

राहुल गांधी ने की मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील  राहुल गांधी ने की मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील 
मतदाताओं से बाहर आने और मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि अव्यवस्था को दूर करें,  क्योंकि आप असली...
दूसरे फेज में कांग्रेस आलाकमान के फैसलों की परीक्षा, दाव पर दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा 
हैती के प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने दिया इस्तीफा, देश में नई सरकार का मार्ग प्रशस्त 
प्रदेश में बढ़ने लगा गर्मी का असर, सूर्य ने दिखाने लगा रौद्र रूप
मोदी कांग्रेस के ‘न्याय पत्र’ को दे रहे हैं सांप्रदायिक रंग : जयराम
ठगों के मकड़जाल में उलझ रहे हैं लोग, कभी फर्जी पुलिस और ईडी बनकर तो कभी ट्रेडिंग के नाम पर ठगे लाखों रुपए 
दूसरे फेज की आधा दर्जन सीटों पर कांटे की टक्कर, कांग्रेस का अधिक मतदान कराने का प्लान