सुजानगढ़ में पकड़ा पांच क्विंटल चाइनीज मांझा

सुजानगढ़ में पकड़ा पांच क्विंटल चाइनीज मांझा

पतंगबाजी करते समय पक्षियों व आमजन के जीवन से आप खिलवाड़ न करते हुए चाइनीज मांझे का उपयोग ना करें। चाइनीज मांझे का बहिष्कार करते हुए प्रण लें कि इसका उपयोग करने वाले दूसरे लोगों से भी इस मांझे का उपयोग नहीं करने की अपील करेंगे।

 सुजानगढ़। मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी के लिए अवैध रूप से बिक रहे चाइनीज मांझे के खिलाफ गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में बनी टीम ने शहर में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर जिले में सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने व्यापारियों के घरों से पांच क्विंटल चाइनीज मांझा जब्त किया है।  उपखण्ड मूलचंद लूणिया व आयुक्त सोहनलाल नायक ने गुरुवार सुबह ही टीम के साथ नया बाजार स्थित व्यापारी ताराचंद भरतिया की दुकान पर रेड मारी, जहां कट्टों में भरा दो क्विंटल चाइनीज मांझा मिला। इसके बाद रमेश नामक व्यापारी के यहां से नगरपरिषद कार्मिकों ने कार्रवाई करते हुए चाइनीज मांझा पकड़ा। टीम के सदस्य दुकानों के अलावा व्यापारियों के घर पर भी पहुंचे। पंतग-डोर के व्यापारी आसिफ अली, समीर अली के घर में दबिश दी, जहां पर स्टोर रूम सहित अन्य स्थानों पर चाइनीज मांझा छुपाया हुआ मिला। करीब चार से पांच कार्टन में भरी चाइनीज मांझे की चरखियां देख प्रशासनिक अधिकारी भी दंग रह गए। आयुक्त सोहनलाल ने बताया कि कुल 5 क्विंटल से अधिक चाइनीज मांझा जब्त किया गया है। इसे नगरपरिषद में ले जाकर कार्मिकों ने मीडिया के सामने जलाकर नष्ट कर दिया।

चाइनीज मांझे से कटा था आठ वर्षीय बालक का पैर

बुधवार को ही पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले सुरेश पुत्र ढालाराम जाट का पारीक भवन के पास पैदल चलते समय एक बाइक में फंसा चाइनीज मांंझे से पैर उलझ गया था। अचानक बाइक चलते ही बच्चे का बायां पैर मांझे की चपेट में आकर कट गया। चाइनीज मांझा नहीं टूटने की वजह से पूरा मांस-हड्डी सहित सभी नसें कट कर पैर के टकने का हिस्सा पूरी तरह से लटक गया।

नवज्योति की अपील

पतंगबाजी करते समय पक्षियों व आमजन के जीवन से आप खिलवाड़ न करते हुए चाइनीज मांझे का उपयोग ना करें। चाइनीज मांझे का बहिष्कार करते हुए प्रण लें कि इसका उपयोग करने वाले दूसरे लोगों से भी इस मांझे का उपयोग नहीं करने की अपील करेंगे।

Post Comment

Comment List

Latest News

असर खबर का - डीसीएम ने कोटा-पटना एक्सप्रेस में खराब खाद्य सामग्री को कराया नष्ट असर खबर का - डीसीएम ने कोटा-पटना एक्सप्रेस में खराब खाद्य सामग्री को कराया नष्ट
नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद से ही रेलवे प्रशासन की ओर से लगातार चेकिंग और निगरानी रखी जा...
ईवीएम के वोट वीवीपैट की पर्चियों से मिलान, मतपत्रों से मतदान की याचिका खारिज
सेनेगल में बस का टायर फटा, 13 लोगों की मौत
पश्चिम एशिया में युद्ध के विस्तार का खतरा
पूर्णिमा यूनिवर्सिटी में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस की शुरुआत
राहुल गांधी ने की मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील 
दूसरे फेज में कांग्रेस आलाकमान के फैसलों की परीक्षा, दाव पर दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा