भारतीय सेना ने एक घुसपैठिए को किया ढ़ेर
भारतीय सेना ने कश्मीर में कुपवाड़ा के केरण सेक्टर में पाकिस्तान की सेना की बॉर्डर टीम की घुसपैठ की कोशिश को विफल किया और इसके साथ ही एक घुसपैठिए को भी ढ़ेर कर दिया।
जम्मू। भारतीय सेना ने कश्मीर में कुपवाड़ा के केरण सेक्टर में पाकिस्तान की सेना की बॉर्डर टीम की घुसपैठ की कोशिश को विफल किया और इसके साथ ही एक घुसपैठिए को भी ढ़ेर कर दिया। माउंटेन डिवीजन के कमांडिंग मेजर जनरल अभिजीत पेंढारकर ने कुपवाड़ा में बताया कि एक घुसपैठिया संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए सीमा के उसे ओर से इस ओर आने की कोशिश कर रहा था। आतंकवादी को पहले समर्पण के लिए चुनौती दी गई थी, लेकिन बाद में नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिक ने उसे मार गिराया।
अभिजीत ने कहा कि घुसपैठिए से एक एके-47 राइफल और मैगजीन बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि केरन और कुपवाड़ा सेक्टर में आतंकवादियोंद्वारा संभावित घुसपैठ करने की कोशिश के बारे में लगातार खूफिया सूचनाएं मिली है।
Comment List