
खूबसूरत क्रिसमस ट्री की कल्पना कर जीते विद्यार्थियों ने पुरस्कार
दैनिक नवज्योति कार्यालय में पुरस्कार वितरित
क्रिसमस के अवसर पर दैनिक नवज्योति कार्यालय में क्रिसमस ट्री बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। गुरुवार को दैनिक नवज्योति के निदेशक नरेन्द्र चौधरी ने दैनिक नवज्योति कार्यालय में प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट प्रदान किए ।
कोटा। क्रिसमस के अवसर पर दैनिक नवज्योति कार्यालय में क्रिसमस ट्री बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। अल्बर्ट आइंस्टीन सीनियर सैकंडरी स्कूल बसंत बिहार व गढ़ पैलेस के कक्षा छह से आठवीं तक के विद्यार्थियों के बीच यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। दैनिक नवज्योति कार्यालय में आकार इन बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ क्रिसमस ट्री बनाकर उन्हें सजाया था। इस प्रतियोगिता में कुल छह विद्यार्थी विजेता रहे थे। जिन्हें गुरुवार को दैनिक नवज्योति के निदेशक नरेन्द्र चौधरी ने दैनिक नवज्योति कार्यालय में प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट प्रदान किए ।
इन्हें मिले पुरस्कार
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आठवीं कक्षा की छात्रा हर्षिता निराला को, द्वितीय पुरस्कार छठीं कक्षा के खुशाल बोयत को तथा तृतीय पुरस्कार छठीं कक्षा (गढ़ पैलेस) की गीता को प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार- आठवीं कक्षा की अर्चना निराला, छठीं कक्षा की कीर्ति सुमन व छठीं कक्षा के वंश पंवार को प्रदान किए गए।
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List