भारत-श्रीलंका मैच कल, रोहित के 400वें अंतरराष्ट्रीय मैच में कलीन स्वीप पर फोकस

बेंगलुरु में पिंक बॉल टेस्ट में रोहित बड़ा कीर्तिमान हासिल करने की मंशा से उतरेंगे।

भारत-श्रीलंका मैच कल, रोहित के 400वें अंतरराष्ट्रीय मैच में कलीन स्वीप पर फोकस

रोहित के 400वें अंतरराष्ट्रीय मैच में क्लीन स्वीप के लिए उतरेगा भारत

बेंगलुरु। जीत से लबरेज भारत कप्तान रोहित शर्मा के 400वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप के लिए उतरेगा। बेंगलुरु में पिंक बॉल टेस्ट में रोहित बड़ा कीर्तिमान हासिल करने की मंशा से उतरेंगे। रोहित का यह भारत के लिए 400वां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा। रोहित इसी के साथ विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर और पांच अन्य भारतीयों के एलीट क्लब में शामिल होंगे, जिन्होंने देश के लिए 400 या इससे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

भारतीय कप्तान इस सूची में शामिल होने वाले नौवें भारतीय बनेंगे। 2007 में पदार्पण करने वाले रोहित ने भारत के लिए अब तक 44 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी-20 मैच खेले हैं। यह उनका 45 वां टेस्ट और 400वां अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा। भारत ने उनकी कप्तानी में मोहाली में पिछला टेस्ट पारी और 222 रन के अंतर से जीता था। मोहाली टेस्ट विराट कोहली का 100वां टेस्ट भी था।

कुल मिलाकर यह घर पर भारत का तीसरा पिंक-बॉल टेस्ट मैच होगा। नवंबर 2019 में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ़ कोलकाता में और फऱवरी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ़ अहमदाबाद में पिंक-बॉल टेस्ट मैच खेला है। भारत ने तीन दिनों के भीतर ही इन दोनों मैचों में जीत दर्ज की थी।अब यह देखना होगा कि मोहाली टेस्ट को तीन दिन के अंदर पारी से जीतने वाली भारतीय टीम इस टेस्ट को भी तीन दिन के अंदर समाप्त करती है या नहीं।

इस बीच दूसरे टेस्ट के लिए अक्षर पटेल की भारतीय टीम में वापसी हुई है। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर को बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की जगह टीम में शामिल किया गया है। मोहाली टेस्ट के लिए अक्षर अनुपलब्ध थे। वह कोविड-19 से लडऩे के साथ-साथ पिंडली की चोट से उबर रहे थे। पहले टेस्ट के लिए टीम की घोषणा करते हुए बीसीसीआई की रिलीज में बताया गया था कि अक्षर की फ़टिनेस का आकलन करने के बाद उनका चयन दूसरे टेस्ट के लिए किया गया है। कुलदीप ने पहला टेस्ट नहीं खेला था, जहां भारतीय टीम तीसरे स्पिनर के तौर पर जयंत यादव के साथ गई। जयंत दोनों पारियों में विकेट नहीं ले पाए थे, जबकि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 15 विकेट बांटे।

अगर भारत दूसरे टेस्ट में तीसरे स्पिनर के साथ जाता  है तो टीम अक्षर के पांच टेस्ट के रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें सीधा जयंत की जगह एकादश में शामिल कर सकती है। अक्षर ने पांच टेस्ट में 11.86 की औसत से 36 विकेट अपने नाम किए हैं। बेंगलुरु में एसजी की गेंद से डे-नाइट टेस्ट होगा, जिससे अक्षर के चयन की संभावना और बढ़ जाती है। भारत का पिछला डे-नाइट टेस्ट अहमदाबाद में हुआ था, जहां उन्होंने 70 रन देकर 11 विकेट लिए थे, जिससे दो दिन के अंदर इंग्लैंड टेस्ट हारी और वह प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे।

दूसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा विश्व के नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर के रूप में उतरेंगे।  जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ मोहाली में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए जडेजा ने पहले 175 रनों की धाकड़ पारी खेली और फिर जब गेंदबाजी करने आए तो मैच में कुल 9 विकेट भी झटक लिए।

दूसरे स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का भी मोहाली में बेहतरीन प्रदर्शन रहा था। पहली पारी में अर्धशतक बनाने के अलावा उन्होंने मैच में कुल छह विकेट हासिल किये थे। अश्विन इन छह विकेटों के साथ महान तेज गेंदबाज कपिल देव से आगे निकल गए हैं और सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन के निशाने पर अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन का 439 विकेटों का रिकार्ड रहेगा जिसे तोडऩे के लिए उन्हें सिर्फ चार विकेटों की जरूरत है।

इस बीच श्रीलंका के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पथुन निसंका पीठ की परेशानी के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं जबकि पहले टेस्ट से बाहर रहे दुष्मंत चमीरा टखने की चोट से पूरी तरह न उबर पाने के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। निसंका का बाहर होना श्रीलंका के लिए गहरा झटका है। निसंका ने पहली पारी में नाबाद 61 और दूसरी पारी में छह रन बनाये थे।

श्रीलंका के लिए उसकी बल्लेबाजी चिंता का सबब है। मोहाली में उसकी बल्लेबाजी दो दिन के अंदर सिमट गयी थी। निसंका के बाहर होने से श्रीलंका के लिए परेशानी और बढ़ जायेगी। सीरीज में बराबरी हासिल करने लिए श्रीलंका को मोहाली के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

बेंगलुरु टेस्ट के लिए 100 फीसदी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दे दी गयी है। जून 2018 के बाद बेंगलुरु पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। जनवरी 2020 में अंतिम बार इस मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया ने एक छोटी वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। रोहित शर्मा के शतक ने भारत को सीरीज जिताई थी।



Read More सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी-20 बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष पर कायम

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान लोकसभा चुनाव - 2024 का दूसरा चरण LIVE : प्रदेश की 13 सीटों के लिए मतदान शुरू राजस्थान लोकसभा चुनाव - 2024 का दूसरा चरण LIVE : प्रदेश की 13 सीटों के लिए मतदान शुरू
पुलिस ने मतदान के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की है। अधिकारियों के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण करवाने के लिए पुलिस के...
लोकसभा चुनाव - 2024 का दूसरा चरण LIVE : 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान शुरू
सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत