तेलंगाना विधानसभा चुनावों में भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा

तेलंगाना विधानसभा चुनावों में भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा

राहुल गांधी आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के मुखिया इस परियोजना का प्रयोग चुनाव के लिए धन  जुटाने के लिए कर रहे हैं। वे  इस योजना उपयोग पैसा निकालने वाली बैंकों की एटीएम मशीन की तरह कर रहे हैं यानि जब चाहा कार्ड डालकर पैसा निकाल लिया।

इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए कि लगभग एक दशक पूर्व आन्ध्र प्रदेश को विभाजित कर जब पृथक तेलंगाना प्रदेश बना तो इसका लगभग सारा श्रेय तब की तेलंगाना राष्ट्र समिति तथा इसके एक छत्र नेता, के. चंद्रशेखर राव को ही जाता है। उन्होंने इसको लेकर लम्बा संघर्ष कर यह प्रदेश बनाने में सफलता पाई। संसद में जब अलग तेलंगाना बनाने का कानून प्रस्ताव आया  तो उस समय 2014 लोकसभा के चुनाव नजदीक थे इसलिए लगभग सभी दलों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया। उस समय अविभाजित विधानसभा की सदस्य संख्या के बल पर तेलंगाना राष्ट्र समिति सत्ता में आई और चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री बने।

जब 201 के विधानसभा चुनाव आये तो इस पार्टी ने नया राज्य बनाने के श्रेय पर चुनाव लड़ा तेलंगाना राष्ट्र समिति, जो अब भारत राष्ट्र समिति बन गई है कि सरकार की लोकप्रियता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि इस पार्टी को कुल  119 सीटों में से 89 सीटें मिली। इस पार्टी के सामने कोई और पार्टी नहीं टिक सकी। चुनावों के बाद चंद्रशेखर राव ने यह दावा किया कि राज्य के गठन के बाद यह हुए विकास कार्यों के नाम पर ही उनकी पार्टी पार्टी दोबारा सत्ता में आई है।

विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले और चुनाव प्रचार के दौरान चंद्रशेखर राव बार-बार कहते रहे हैं कि केवल और केवल विकास के मुद्दे पर ही चुनाव होगा। उनका दावा है कि देश में उनकी पहली ऐसी सरकार है जिसके खिलाफ  भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं है। हालांकि विपक्षी दलों के नेताओं का कहना है कि राज्य में देश की यह सबसे अधिक भ्रष्ट सरकार है। पिछले साल अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुलकर इस पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। उन्होंने यह भी कहा था कि आने वाले विधानसभा चुनावों में मतदाता इस सरकार को उखाड़ फैंकेंगे। राज्य  में चुनावों कुछ समय पहले राज्य में एक ऐसी दुर्घटना हुई  जिसने सारे चुनाव अभियान का रुख ही बदल दिया है। तेलंगाना सरकार ने राज्य में कृषि के सिंचाई की सुविधाओं  का विस्तार करने के लिए कालेश्वर्म लिफ्ट इरीगेशन नाम की  बड़ी महत्वपूर्ण परियोजना शुरू की थी। कुछ ही समय बाद इस योजना में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने लगे। ऐसे आरोप लगाने में कांग्रेस के नेता सबसे आगे थे। बीजेपी के नेता भी इस योजना में बड़े घोटाले के आरोप लगाने में पीछे नहीं थे। यह योजना के लाख करोड़ से भी अधिक की बताई जाती है। आरोप लगाया गया कि योजना का ठेका देने में पैसे का लेन-देन हुआ है। 

इसमें सत्तारूढ़ दल का बड़ा हिस्सा है। इस योजना के अंतर्गत के एक बैराज का निर्माण कार्य चला आ रहा है। पिछले महीने के अंत में इस निर्माणाधीन बैराज के कई  पिलर धंस गए। अपनी साख बचाने लिए सरकार ने सारी घटना की जांच का काम  नेशनल डैम सेफ्टी प्राधिकरण को सौंप दिया। प्राधिकरण ने एक सप्ताह के भीतर ही अपनी प्राथमिक जांच की रिपोर्ट सरकार को दे दी। इस रिपोर्ट में कहा गया कि  निर्माण कार्य में कई प्रकार की खामियां थीं जिसके चलते निर्माण के  दौरान ही बैराज के कई पिलर जमीन में धंस गए। इस रिपोर्ट के बाद चद्रशेखर सरकार पर विपक्ष के हमले शुरू हो गए। इसके साथ ही चुनाव अभियान का सारा रुख ही बदल गया। 

राहुल गांधी आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के मुखिया इस परियोजना का प्रयोग चुनाव के लिए धन  जुटाने के लिए कर रहे हैं। वे  इस योजना उपयोग पैसा निकालने वाली बैंकों की एटीएम मशीन की तरह कर रहे हैं यानि जब चाहा कार्ड डालकर पैसा निकाल लिया। राहुल गांधी ने यहां तक कह डाला कि सत्तारूढ़ दल इस परियोजना से एक करोड़ लाख भी अधिक रूपये जुटाने में सफल रहा है। 

उधर चंद्रशेखर राव का कहना है कि अभी इस परियोजना पर बहुत ही कम राशि खर्च हुई इसलिए ऐसे झूठे आरोप निर्गल है तथा जनता को इन पर विश्वास नहीं होगा। उनका कहना है कि सेफ्टी प्राधिकरण ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट में ही कहा कि प्रारंभिक तौर पर कार्य आवंटन और निर्माण में कुछ अनियमिताएं पाई गई है और सारी घटना की गहन जांच के बाद ही किसी अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है। इस घटना की अंतिम रिपोर्ट कब आएगी और क्या निष्कर्ष निकलेगा यह तो अभी नहीं कहा जा सकता। लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि इस दुर्घटना और इससे जुड़े मुद्दों का विधानसभा के चुनावों पर सीधा असर जरूर पड़ेगा।

-लोकपाल सेठी
(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

सीपी जोशी का कांग्रेस पर हमला- मोहब्बत की दुकान में नोटों का ढेर लगा हुआ है सीपी जोशी का कांग्रेस पर हमला- मोहब्बत की दुकान में नोटों का ढेर लगा हुआ है
सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार किया। कांग्रेस और करप्शन एक सिक्के के दो...
मालवीय नगर विधायक सराफ होंगे विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर
गहलोत ने भाजपा पर साधा निशाना, मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं होने पर उठाया सवाल
चीन ने उपग्रहों के लिए जुके-2 वाहक रॉकेट अंतरिक्ष में किया प्रक्षेपित
इंडोनेशिया में ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत
UPSC ने सिविल सर्विसेज के लिए मेन्स एग्जाम का रिजल्ट किया जारी
ऋषि सुनक ने रवांडा निर्वासन नीति का किया समर्थन