राजेंद्र राठौड़ की सीट पर सर्वाधिक 7.31 बढ़ा वोट ज्योति मिर्धा के यहां 3.93 फीसदी घटा मतदान

13 नेता-चर्चित चेहरों में से सात की सीट पर बढ़ी वोटिंग, 6 की सीट पर घटा मतदान 

राजेंद्र राठौड़ की सीट पर सर्वाधिक 7.31 बढ़ा वोट ज्योति मिर्धा के यहां 3.93 फीसदी घटा मतदान

पूर्व सीएम राजे की सीट पर 0.37 फीसदी कम वोट 77.67 फीसदी वोटिंग हुई 

जयपुर। राजस्थान में भाजपा के 13 बड़े चर्चित चेहरे प्रत्याशी के रूप में मैदान में रहे, जिनकी वजह से सीटें हॉट रही। इन 13 नेताओं की सीटों में से 7 नेताओं की सीटों पर मतदान प्रतिशत इस बार पिछली बार से ज्यादा रहा है। वहीं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित 6 नेताओं की सीटों पर वोटिंग कम हुई। तारानगर से नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की सीट ऐसी रही, जिसमें सबसे ज्यादा 7.31 फीसदी मतदान बढ़ा है। वहीं नागौर में मिर्धा परिवार की बेटी ज्योति मिर्धा को भाजपा इस बार अपने पाले में लेकर आई। ज्योति की सीट पर सर्वाधिक कम 3.93 फीसदी कम मतदान हुआ। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की झालरापाटन सीट पर 0.37 फीसदी मतदान कम हुआ। 

सबसे ज्यादा मतदान हुआ महंत प्रतापपुरी की सीट पर 
प्रदेश में 199 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में सर्वाधिक मतदान पोकरण में 87.79 फीसदी रहा। यहां भाजपा के प्रत्याशी के रूप में तारातरा मठ के महंत प्रतापुरी हैं, लेकिन इस बार पिछली बार से 0.21 फीसदी कम वोटिंग हुई है। यहां पिछली बार 88 फीसदी मतदान हुआ था। 

झालरापाटन : वसुंधरा राजे (0.37 फीसदी कम)
पूर्व सीएम वसुंधरा के सामने कांग्रेस के रामलाल चौहान मैदान में हैं। पिछली बार सीट पर 78.4 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार 0.37 फीसदी घटकर यह 77.67 फीसदी रहा। 

तारानगर: राजेंद्र राठौड़ : (7.31 फीसदी बढ़ा) 
तारानगर में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का मुकाबला कांग्रेस के विधायक नरेंद्र बुढ़ानियां से हुआ। इस सीट पर पिछली बार 75.2 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार 7.31 फीसदी अधिक 82.51 फीसदी मतदान हुआ है। 

Read More फैक्ट्रियों से प्रदूषण के जांच के लिए सरकार गठित करेगी कमेटी : संजय

लक्ष्मणगढ़ : सुभाष महरिया (2.17  फीसदी बढ़ा)
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया का मुकाबला कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से है। यहां पिछली बार मतदान 74.3 फीसदी था। इस बार 2.17 फीसदी अधिक 76.47 फीसदी मतदान हुआ। 

Read More यूनिक बिल्डर्स द्वारा लॉन्च किए गए प्लॉट्स को भारी समर्थन

झोटवाड़ा : राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (0.78 फीसदी कम)  
जयपुर ग्रामीण के सांसद का मुकाबला कांग्रेस के अभिषेक चौधरी से है। पिछली बार यहां 72.3 फीसदी मतदान था। इस बार 0.78 फीसदी घटकर 71.52 फीसदी रहा। 

Read More भाजपा के झांसे में नही आने वाली जनता, लोकतांत्रिक प्रक्रिया से देगी उचित जवाब : गहलोत

विद्याधर नगर : दीया कुमारी (2.35 फीसदी बढ़ा)
राजसमंद की सांसद दीया कुमारी को उतारा है। इनका मुकाबला कांग्रेस के सीताराम अग्रवाल से है। पिछली बार 70.2 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार 2.35 फीसदी बढ़कर 72.55 फीसदी रहा। 

तिजारा : बाबा बालकनाथ (4.11 फीसदी बढ़ा)
अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ को तिजारा से उतारा गया। इनका मुकाबला कांग्रेस के इमरान खान से है। पिछली बार वोटिंग 82 फीसदी थी। इस बार 4.11 फीसदी बढ़कर 86.11 फीसदी मतदान हुआ है।

नागौर : ज्योति मिर्धा (3.93 फीसदी कम)
भाजपा ने कांग्रेस से लाकर ज्योति मिर्धा को चुनावी मैदान में उतारा। इनका मुकाबला कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा से रहा। पिछली बार 72.7 फीसदी वोट पड़े थे। इस बार 3.93 फीसद कम 68.77 फीसदी ही वोटिंग हुई। 

बाडी : गिर्राज मलिंगा (1.48 फीसदी कम)
कांग्रेस के चर्चित विधायक गिर्राज मलिंगा को भाजपा ने उतारा। इनका मुकाबला कांग्रेस के प्रशांत परमार से हुआ। पिछली बार 85.7 फीसदी मतदान हुआ था, इस बार 1.48 मतदान घटकर 84.22 फीसदी रहा। 

सवाईमाधोपुर : किरोड़ीलाल मीणा (1.64 फीसदी बढ़ा)
भाजपा के किरोड़ी का मुकाबला कांग्रेस के दानिश अबरार और निर्दलीय आशा मीणा से है। पिछली बार यहां 69.3 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार 1.64 फीसदी बढ़कर 70.94 फीसदी हुआ। 

किशनगढ़ : भागीरथ चौधरी (1.71 फीसदी बढ़ा)
अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी यहां से भाजपा प्रत्याशी है। इनका मुकाबला कांग्रेस के विकास चौधरी से हुआ। पिछली बार 74.5 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार 1.71 फीसदी बढ़कर मतदान 76.21 फीसदी हुआ। 

पोकरण : महंत प्रतापपुरी (0.21 फीसदी कम)
भाजपा ने तारातरा मठ के महंत प्रतापुरी का मुकाबला कांग्रेस के सालेह मोहम्मद से है। यहां पिछली बार 88 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार 0.21 फीसदी घटकर 87.79 फीसदी रहा। 

चित्तौड़गढ़ : नरपत सिंह राजवी (0.47 फीसदी कम)
जयपुर में विद्याधर नगर की जगह नरपत सिंह राजवी को चित्तौड़गढ़ से चुनाव मैदान में उतारा गया। पिछली बार मतदान 80.3 फीसदी था। इस बार 0.47 घटकर 79.66 फीसदी ही रहा। 

हवामहल : बालमुकंदाचार्य (3.39 फीसदी बढ़ी वोटिंग)
भाजपा ने हाथोज धाम के महंत बालमुकंदाचार्य को मैदान में उतारा। मुकाबला कांग्रेस के आरआर तिवाड़ी से हुआ। पिछली बार 72.91 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार 3.39 फीसदी बढ़कर 76.30 फीसदी वोटिंग 
हुई है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में