जयपुर में बोले अमित शाह- परिवार का भला करने वाले देश का भला नहीं कर सकते

हम जनता से किया हुआ एक-एक वादा पूरा करेंगें: शाह

जयपुर में बोले अमित शाह- परिवार का भला करने वाले देश का भला नहीं कर सकते

अमित शाह ने कहा कि राजस्थान के विकास के लिए डबल इंजन सरकार जरुरी है। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में बीजेपी 25 सीटें जीतेंगी। 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। 

जयपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने माहेश्वरी स्कूल में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा मकसद है कि भारत विकसित बने। भारत दुुनिया में पहले स्थान पर हो। आज पूरी दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है। पिछले 10 साल में असंभव काम हुए है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का मान बढ़ा है। मोदी जी ने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है। हम जनता से किया हुआ एक-एक वादा पूरा करेंगें।

अमित शाह ने कहा कि विपक्ष केवल परिवारवाद को आगे बढ़ा रहा हैं। परिवारवादी दल देश को आगे नहीं बढ़ा सकते हैं। परिवार का भला करने वाले देश का भला नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के जैसा नेतृत्व किसी के पास नहीं है। पीएम जो कहते हैं वो करके रहते है। मोदी जी ने 370 को हटाया। राजस्थान में पीएम की गारंटियों से बीजेपी को बहुमत मिला। 

अमित शाह ने कहा कि राजस्थान के विकास के लिए डबल इंजन सरकार जरुरी है। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में बीजेपी 25 सीटें जीतेंगी। 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा। 

अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर का बहिष्कार किया था। कांग्रेस सरकार में महिला और दलित सुरक्षित नहीं थे। कांग्रेस के लोग श्रीराम के अस्तित्व को नकारते हैं। कांग्रेस ने कोई वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने नए संसद भवन का भी विरोध किया।

शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव सामने है। जनता ने 400 पार का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि कुछ पार्टियां अपने बेटों और भतीजों को सेट करना चाहती है। पीएम ने परिवारवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार को खत्म किया है। पीएम मोदी ने असंभव काम को संभव करके दिखाया है। जम्मू कश्मीर में अब पत्थरबाजी नहीं होती है। 90 के दशक में लाल चौक पर तिरंगा नहीं फहराया जाता था। आज वहां जन्माष्टमी मनाई जाती है।

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत
उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन गत मई तक रिफाइनरी का 79...
चांदी दो हजार रुपए और जेवराती सोना पांच रुपए सस्ता
युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 : सूर्यकिरण को देख शहरवासी अचंभित
आईएनए सोलर को राजस्थान बिजनेस समिट 2024 में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता का अवार्ड
जम्मू-कश्मीर में शांति के बिना पाकिस्तान से बातचीत का सवाल ही नहीं : अमित शाह
गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 
राजस्थान स्टेट गैस द्वारा गैल गैस को 32.50 लाख का लाभांश