पेपर आउट कराने वाला मुख्य सरगना समेत 4 गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था

पेपर आउट कराने वाला मुख्य सरगना समेत 4 गिरफ्तार

जांच में पेपर लीक होना सामने आने पर बोर्ड ने एग्जाम को रद्द कर दुबारा आयोजित कराई थी। इस मामले में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने जेईएन भर्ती परीक्षा-2020 का पेपर आउट कराने के मामले में फरार मुख्य इनामी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मुख्य सरगना हर्षवर्धन कुमार मीणा निवासी सालमपुरा दौसा, राजेंद्र कुमार यादव गांव टाडावास जयपुर ग्रामीण, राजेंद्र कुमार यादव कुमावत कॉलोनी झोटवाड़ा और शिवरतन मोट उर्फ शिवा ठेठार श्रीगंगानगर का रहने वाला है। आरोपियों ने परीक्षा से पहले शील्ड पैकेट पर चीरा लगाकर पेपर लीक किया था। एडीजी (एटीएस-एसओजी) वीके सिंह ने बताया कि 2020 में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जेईएन भर्ती परीक्षा कराई गई थी, जिसका पेपर परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। 

जांच में पेपर लीक होना सामने आने पर बोर्ड ने एग्जाम को रद्द कर दुबारा आयोजित कराई थी। इस मामले में अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें पांच परीक्षार्थी और 19 पेपर लीक गिरोह से जुडेÞ सदस्य और कोचिंग संचालक हैं। वहीं मुख्य आरोपी हर्षवर्धन फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित था। इन माफियाओं को पकड़ने के लिए डीआईजी योगेश यादव के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा, रामसिंह शेखावत, नरेंद्र मीणा, मनराज मीणा, बजरंग सिंह शेखवात और पुलिस उप अधीक्षक नियाज मोहम्मद के नेतृत्व में टीमों को गठन किया गया था। 

Tags: arrested

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में