लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा में मंथन, ईआरसीपी और यमुना से पानी लाने के ऐतिहासिक फैसले पर पीएम, सीएम व शेखावत का जताया आभार

बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा की गई

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा में मंथन, ईआरसीपी और यमुना से पानी लाने के ऐतिहासिक फैसले पर पीएम, सीएम व शेखावत का जताया आभार

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा का विशेष रणनीति पर मंथन जारी है। प्रदेश मुख्यालय में गुरुवार को प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हुई।

जयपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा का विशेष रणनीति पर मंथन जारी है। प्रदेश मुख्यालय में गुरुवार को प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में  ईआरसीपी और शेखावाटी के तीन जिलों में यमुना से पानी लाने के फैसले पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। साथ ही केंद्रीय नेताओं के आगामी दिनों में होने वाले चुनावी दौरों से पहले फ्रेमवर्क पूरा करने पर मंथन हुआ। बैठक में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, कैलाश चौधरी सहित कमेटी सदस्य शामिल हुए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश कोर कमेटी की बैठक में उपस्थित होकर आगामी लोकसभा चुनाव की कार्ययोजना व विभिन्न संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की। मीटिंग खत्म होने के बाद राजेंद्र राठौड़ ने ERCP और यमुना नदी के समझौते को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। उन्होंने बताया कि इन दोनों बड़े फैसलों को जनता के बीच ले जाने पर इस बैठक में मंत्रणा हुई साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई।  दरअसल, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से भाजपा में हलचल पैदा हो गई है। शाह ने एक दिन पहले ही अपने दौरे के दौरान जिस तरह के संकेत दिए, शाह ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह राजस्थान में सभी 25 सीटें जीतना चाहते हैं। इसके लिए वे किसी भी कीमत पर कोई भी समझौता करने को तैयार नहीं है। प्रदेश की 25 सीटों के लिए बनाए गए क्लस्टर प्रभारियों को साफ निर्देश हैं कि किसी भी लोकसभा सांसद के खिलाफ यदि थोड़ी भी सत्ता विरोधी लहर है तो उसकी जानकारी कर उसे तुरंत प्रभाव से खत्म करें।

Post Comment

Comment List

Latest News

रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी रोडवेज में लापरवाही बरतने 10 मुख्य प्रबंधकों को नोटिस जारी
रोडवेज चेयरमैन श्रेया गुहा ने कार्यकारी प्रबंधक (प्रशासन) और कार्यकारी प्रबंधक (यातायात) को नियमित मॉनिटरिंग और कार्रवाई के निर्देश दिए...
कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक बोले- सफाई भर्ती पर केवल वाल्मीकि समाज का पहला हक, दूसरे समाजों का कोई हक नहीं
सीएमएचओ कार्यालय की कटी बिजली, आवश्यक सेवाएं बाधित
आयुष्मान खुराना ने Paris Olympics में टीम इंडिया के लिए समर्थन की अपील की!
खड़गे-राहुल ने करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि की अर्पित
जयपुर रत्न व रत्नाभूषण उद्योग की वर्तमान स्थिति पर विचार-विमर्श
Women Asia Cup : भारत, बंगलादेश को 10 विकेट से रौंद कर फाइनल में