राहुल की यात्रा से 3 लोकसभा सीटों को साधेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं

राहुल की यात्रा से 3 लोकसभा सीटों को साधेगी कांग्रेस

नेताओं ने दौसा, भरतपुर और करौली-धौलपुर लोकसभा सीट को यात्रा के जरिए साधने की कवायद तेज की है।

जयपुर। राहुल गांधी की 25 फरवरी को राजस्थान के धौलपुर में प्रवेश होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए राजस्थान कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। यात्रा के जरिए कांग्रेस पूर्वी राजस्थान की तीन लोकसभा सीटों को साधने की रणनीति पर काम कर रही है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली दो दिनों से पूर्वी राजस्थान के क्षेत्रों में घूमकर तैयारियों में जुटे हैं। नेताओं ने दौसा, भरतपुर और करौली-धौलपुर लोकसभा सीट को यात्रा के जरिए साधने की कवायद तेज की है।

धौलपुर पहुंचने के बाद पांच दिन का ब्रेक
यात्रा के 25 को धौलपुर पहुंचने के बाद इसमें पांच दिन का ब्रेक होगा। राहुल गांधी यात्रा प्रवेश के बाद बोथपुरा मोड पर एक जनसभा के बाद दिल्ली लौट जाएंगे, जनसभा में दौसा, भरतपुर और करौली-धौलपुर लोकसभा सीटों के कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे। जनसभा में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, रंधावा, डोटासरा, जूली सहित कई विधायक और नेता मौजूद रहेंगे। वहीं दो मार्च को धौलपुर लौटकर राजाखेड़ा बायपास से एमपी बॉर्डर तक करीब ढाई किमी तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पैदल चलेंगे। इसके बाद यात्रा एमपी के मुरैना जिले में प्रवेश कर जाएगी।

धौलपुर में नहीं खुला था भाजपा का खाता
करौली-धौलपुर लोकसभा सीट के सियासी समीकरण देखें तो विधानसभा चुनाव में धौलपुर की चार में से तीन सीट पर कांग्रेस और एक सीट पर बसपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी। करौली जिले की चार सीटों पर दोनों पार्टियों ने 2-2 सीटें जीती थी। गौरतलब है कि इससे पहले राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में पांच से 20 दिसम्बर 2022 तक राजस्थान में रही थी। यात्रा झालावाड़, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर, दौसा और अलवर जिले से होकर गुजरी थी। इन सात जिलों में 520 किमी सफर तय किया था। 

Tags: Congress

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत
उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन गत मई तक रिफाइनरी का 79...
चांदी दो हजार रुपए और जेवराती सोना पांच रुपए सस्ता
युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 : सूर्यकिरण को देख शहरवासी अचंभित
आईएनए सोलर को राजस्थान बिजनेस समिट 2024 में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता का अवार्ड
जम्मू-कश्मीर में शांति के बिना पाकिस्तान से बातचीत का सवाल ही नहीं : अमित शाह
गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 
राजस्थान स्टेट गैस द्वारा गैल गैस को 32.50 लाख का लाभांश