सरकार ने रबी फसलों की खरीद की स्थिति की समीक्षा की

धान की खरीद का अनुमान 90-100 लाख टन की सीमा में तय किया गया

सरकार ने रबी फसलों की खरीद की स्थिति की समीक्षा की

बैठक में खरीद को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारकों जैसे कि मौसम की स्थिति का पूर्वानुमान, उत्पादन अनुमान और राज्यों की तैयारी की समीक्षा की गई।

नई दिल्ली। सरकार ने एक महत्वपूर्ण बैठक में रबी फसलों की खरीद को लेकर स्थिति की समीक्षा की है। उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (डीएफपीडी) ने बुधवार को राज्यों के खाद्य सचिवों की एक बैठक की। बैठक में रबी विपणन सीजन 2024-25 और खरीफ विपणन सीजन (केएमएस) 2023-24 में रबी फसलों की खरीद व्यवस्था पर चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता डीएफपीडी सचिव ने की।

बैठक में खरीद को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारकों जैसे कि मौसम की स्थिति का पूर्वानुमान, उत्पादन अनुमान और राज्यों की तैयारी की समीक्षा की गई। इसमें विचार-विमर्श के बाद 2024-25 के दौरान गेहूं खरीद का अनुमान 300-320 लाख टन की सीमा में तय किया गया। इसी प्रकार 2023-24 (रबी फसल) के दौरान धान की खरीद का अनुमान 90-100 लाख टन की सीमा में तय किया गया।

केएमएस 2023-24 (रबी फसल) के दौरान राज्यों की ओर से खरीद के लिए लगभग 6.00 लाख टन मोटे अनाज और बाजरा (श्री अन्न) की मात्रा का भी अनुमान लगाया गया। राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों को फसलों के विविधीकरण और आहार स्वरूप में पोषण बढ़ाने के लिए मोटे अनाज की खरीद पर अपना ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी गई।

इसके अलावा तेलंगाना सरकार ने आपूर्ति श्रृंखला अनुकूलन के संबंध में अपनाये गये सर्वोत्तम अनुभवों को साझा किया और केन्द्र सरकार की इस पर्यावरण अनुकूल पहल के माध्यम से सालाना 16 करोड़ रुपये की बचत का उल्लेख किया। उत्तर प्रदेश सरकार ने ई-पीओएस को इलेक्ट्रॉनिक वजन पैमाने के साथ जोडऩे के संबंध में सफल पहल साझा की, जिसने लाभार्थियों को उनके लिए निर्धारित मात्रा के अनुसार खाद्यान्न की आपूर्ति प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की है।

Read More Stock Market Update : शेयर बाजार लगाताार दूसरे दिन गिरा, सेंसेक्स 151.48 अंक टूटा

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने राज्य एमएसपी खरीद अनुप्रयोगों की डिजिटल परिपक्वता पर अपना मूल्यांकन अध्ययन प्रस्तुत किया। इसके अलावा राज्य सरकारों को केएमएस 2024-25 की शुरुआत से पहले खरीद प्रणाली में पारदर्शिता व दक्षता लाने के लिए एग्रीस्टैक पोर्टल के मानक और मुख्य विशेषताओं के अनुरूप अपने मौजूदा अनुप्रयोगों को अपनाने या उनमें सुधार की सलाह दी गई।

Read More Foreign Exchange Reserves: 7.02 अरब डॉलर की बढ़त लेकर 681.7 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर

बैठक के दौरान नामित डिपो से उचित मूल्य की दुकानों तक खाद्यान्न के परिवहन के लिए आपूर्ति श्रृंखला अनुकूलन, खरीद केंद्रों में बुनियादी ढांचे में सुधार, सर्वश्रेष्ठ पिसाई अभ्यासों व डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क  पर उचित मूल्य की दुकानों को लाने से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की गई।

Read More सेबी प्रमुख पर लगे आरोपों की हो निष्पक्ष जांच : कांग्रेस

बैठक में एफसीआई के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक तथा राज्यों के प्रधान सचिव (खाद्य) सहित  मौसम विभाग, कृषि और किसान कल्याण विभाग, भारतीय कृषि सहकारी विपणन संघ और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारिता संघ लिमिटेड के अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत
उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन गत मई तक रिफाइनरी का 79...
चांदी दो हजार रुपए और जेवराती सोना पांच रुपए सस्ता
युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 : सूर्यकिरण को देख शहरवासी अचंभित
आईएनए सोलर को राजस्थान बिजनेस समिट 2024 में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता का अवार्ड
जम्मू-कश्मीर में शांति के बिना पाकिस्तान से बातचीत का सवाल ही नहीं : अमित शाह
गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 
राजस्थान स्टेट गैस द्वारा गैल गैस को 32.50 लाख का लाभांश