सिरोही: तीन सड़क हादसों में 1 की मौत, 9 घायल

ट्रेलर की चपेट में आने से पिता-पुत्र घायल

सिरोही: तीन सड़क हादसों में 1 की मौत, 9 घायल

वर पिंडवाड़ा फोर लाइन स्थित जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सिरोही। ब्यावर पिंडवाड़ा फोर लाइन स्थित जिले के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। छह की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। ब्यावर पिंडवाड़ा फोर लाइन स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र में बाहरी घाटा तिराहे पर शनिवार सुबह करीब 3:30 बजे बाद स्कार्पियो बेकाबू होकर तिराहा के डिवाइडर को पार करते हुए गड्ढे में जाकर पलट गईं। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में सभी घायलों को इलाज के लिए सिरोही के सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। यहां मौजूद डॉक्टर ने जुहापूरा अहमदाबाद निवासी आसिफ पुत्र नासिर खान पठान को मृत घोषित कर दिया, जबकि सलमान पुत्र अमानुल्लाह इस्लामपुर, महबूब खान शहजाद पठान पुत्र नासिर, अल्फाज पुत्र अब्दुल कासिम की हालत चिंताजनक होने पर इन सभी को प्राथमिक उपचार के पश्चात रेफर कर दिया, जिस पर परिजन उन्हें लेकर अहमदाबाद रवाना हो गए। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।इधर, शुक्रवार देर रात करीब 8:00 बजे शिवास थाना क्षेत्र में वेरारामपुरा कट के पास ट्रेलर की चपेट बनाने से बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, यहां मौजूद डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के पक्ष गंभीर रूप से घायल रतवारा निवासी वजाराम (12) साल की ब्रेन हेमरेज होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया, जबकि उसके पिता जेताराम देवासी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। दूसरी घटना में, पालड़ीएम थाना क्षेत्र में उड़ा निवासी पूरण कुमार पुत्र गणेशा बाइक पर किसी काम से जा रहा था, अंदौर गांव के पास बाइक अचानक स्पीड ब्रेकर पर फिसल गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए सिरोही अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। जहां उसका इलाज जारी है।

Tags: Accident

Post Comment

Comment List

Latest News