यातायात व्यवस्था ठप: अतिक्रमण से जाम के हालात

बेतरतीब खड़े वाहन और फुटपाथ पर लगे सब्जियों के ठेले, वाहन चालक हो रहे परेशान

यातायात व्यवस्था ठप: अतिक्रमण से जाम के हालात

प्रशासन अभी तक ट्राफिक जाम की समस्या से कोई निजात नहीं दिला पाया है।

भवानीमंडी। झालावाड़ जिले के भवानीमंडी नगर के मुख्य मार्ग आबकारी चौराहा, टैगोर मोहल्ला, रेलवे स्टेशन तिराहा, जैन मंदिर मार्ग सहित विभिन्न प्रमुख मार्गों पर आए दिन ट्राफिक जाम की समस्या देखने को मिल रही है। प्रशासन अभी तक इस परेशानी से कोई निजात नहीं दिला पाया है। भवानीमंडी में ट्राफिक व्यवस्था दिनों- दिन बिगड़ती जा रही है, आए दिन लगने वाले जाम और ट्राफिक के दौरान वाहनों के शोर से रहवासी परेशान हो चुके हैं। भवानीमंडी की सड़कों पर आजकल केवल एक ही हाल देखने को मिल रहा है चाहे सुबह हो या शाम, हर जगह ट्राफिक जाम ही दिखाई दे रहा है। नगर के मुख्य मार्ग आबकारी चौराहा, टैगोर मोहल्ला, रेलवे स्टेशन तिराहा, जैन मंदिर मार्ग सभी स्थानों पर आए दिन ट्राफिक जाम की समस्या देखने को मिल रही है। वहीं प्रशासन अभी तक इस परेशानी से कोई निजात नहीं दिला पाया है। भारी वाहनों के नगर में प्रवेश करने से राहगीरों व छोटे वाहन चालकों को परेशानी होती है वहीं कभी कभी तो आपातकालीन वाहनों को भी जाम के कारण परेशानी देखनी पड़ती है। भारतीय खाद्य निगम गोदाम के यहां ट्रकों के चलते आए दिन ट्रैफिक जाम होता रहता है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी होती है, जहां आए दिन 10 से 15 मिनट तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर पालिका द्वारा जो फुटपाथ बना गई है, उसे भी लोगों ने निजी संपत्ति समझकर अपने घर के चार पहिया वाहन खड़े करना प्रारंभ कर दिया है। जिससे पैदल चलने वालों को काफी परेशानी होती है, गौरतलब है कि भवानीमंडी नगर को झालावाड़ दरबार द्वारा बसाया गया था, तब यहां की सड़कें जयपुर की तरह चौड़ी बनाई गई थी, जैसे समय निकलता गया यहां के निवासियों ने अतिक्रमण कर सड़कों को सिकुड़ी व छोटी कर दिया। वहीं फुटपाथ पर ठेले लगाकर वस्तुओं को बचने के लिए दुकानें सजा रखी है जिनमें सब्जी, व खाने पीने की चीजें से संबंधित ठेले फुटपाथों पर लगे रहने से भी राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं सीएलजी बैठक के दौरान भी कई बार ट्राफिक का मुद्दा सदस्यों द्वारा उठाया गया लेकिन इस समस्या का आज तक कोई हल नहीं निकल पाया है।

बड़े वाहनों के नगर में प्रवेश के कारण दो पहिया वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी होती है। नगर पालिका प्रशासन व पुलिस टीम को साथ मिलकर इस समस्या से निपटना चाहिए।
- बालाराम शर्मा, कस्बेवासी

पहले भी कई बार ट्रैफिक व्यवस्था का मुद्दा उठाया जा चुका है। नगर पालिका से इस बारे में बात की जा चुकी है जब पालिका प्रशासन रोड पर लाइन बनाना प्रारंभ कर देगी, उसी दिन से पुलिस प्रशासन द्वारा भी कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी।
- रमेश मीणा, थानाधिकारी

Post Comment

Comment List

Latest News

गर्मियों में 150 मिलियन यूनिट बढ़ता है सोलर एनर्जी उत्पादन, नए प्लांट लगाएगी सरकार गर्मियों में 150 मिलियन यूनिट बढ़ता है सोलर एनर्जी उत्पादन, नए प्लांट लगाएगी सरकार
प्रदेश में गर्मियों में बिजली संकट शुरू होते ही राज्य सरकार ने सोलर एनर्जी उत्पादन पर अपना फोकस तेज कर...
शुद्ध सोना 150 रुपए सस्ता, चांदी स्थिर
पंचायत चुनावों से पहले नए जिलों में प्रमुख-प्रधान के रिकॉर्ड का आंकलन शुरू
कई सीटों पर कांग्रेस विधायकों की परीक्षा, छह सीटों के परिणाम से पायलट की साख जुड़ी
एलन कोचिंग छात्र आत्महत्या मामला - पिता व दादा बोले: कोचिंग संस्थान ने किया गुमराह, वसूली पूरी फीस फिर भी नहीं मिली सुविधाएं
बिना फायर एनओसी मैरिज गार्डनों में गूंज रहीं शहनाइयां
Stock Market : ब्याज दर में कटौती की उम्मीद में चढ़ा बाजार