डिजिटल सर्वे: हर खसरे की बारीकी से हो रही जांच

कर्णेश्वर महादेव मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण का मामला

डिजिटल सर्वे: हर खसरे की बारीकी से हो रही जांच

विभाग अब देवस्थान विभाग की जमीनों को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहा है।

कोटा। कोटा के प्रमुख देवालय कर्णेश्वर महादेव मंदिर की रायपुरा क्षेत्र स्थित जमीन पर बुधवार को विभिन्न सरकारी विभागों की संयुक्त टीम द्वारा डिजिटल सर्वे जारी रहा। टीम ने सेटेलाइट के माध्यम से जमीन की स्थिति देखी और नापजोख किया। विभाग को यहां पर अतिक्रमण की सूचना मिली थी। इस आधार पर संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर सर्वे का कार्य शुरू किया है। कर्णेश्वर महादेव मंदिर के नाम रायपुरा क्षेत्र में मोटा महादेव मंदिर के पास जमीन बरसों पहले जमीन आवंटित की गई थी। यह जमीन विभिन्न खसरों के रूप में मंदिर के नाम दर्ज है। रायपुरा में अब कॉलोनियां बन चुकी है। इसी की आड़ में भूमाफियाओं ने इस जमीन को भी अतिक्रमण की चपेट में ले लिया। राजस्व विभाग, देवस्थान विभाग और लाडपुरा तहसील के कार्मिकों की संयुक्त टीम यहां सर्वे कार्य में जुटी हुई है।

मकानों की रजिस्ट्री को भी खंगाल रहे
देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त ऋचा बलवदा ने बताया कि इस जमीन के आसपास काफी संख्या में कॉलोनियों बन चुकी हैं। इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के मकानों से सम्बंधित रजिस्ट्री विभागीय कार्यालय में मंगवा रखी है। इन मकानों की रजिस्ट्री की जांच करवाई जा रही है। जांच से पता चल जाएगा कि इनके मकान किसी जमीन पर बने हुए हैं। इससे फर्जी रजिस्ट्री के सम्बंध में जानकारी सामने आ जाएगी। विभाग अब देवस्थान विभाग की जमीनों को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहा है।

मंदिर के नाम करीब 15 बीघा जमीन
देवस्थान विभाग के अधिकारियों के अनुसार रायपुरा क्षेत्र में मोटा महादेव के पास कर्णेश्वर महादेव मंदिर के नाम करीब 15 बीघा जमीन दर्ज है। इस जमीन के आसपास काफी कॉलोनियों बन गई हैं। इन कॉलोनियों का लगातार विस्तार होता जा रहा था। यहां कई भूमाफियाओं ने देवस्थान विभाग की जमीन पर भी कब्जा शुरू कर दिया था। अतिक्रमण की गतिविधियां बढ़ती जा रही थी। इस पर विभाग ने अतिक्रमण का डिजिटल सर्वे करने का निर्णय किया था। अब संयुक्त टीम द्वारा लगातार सर्वे किया जा रहा है। इस जमीन के आसपास कुछ मकान बने हुए हैं। राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा जमीन के दस्तावेजों के आधार पर नापजोख किया जा रहा है। सर्वे पूरा होने पर पता चलेगा कि यह जो मकान बने हुए हैं वह मंदिर की जमीन पर है या फिर उसके दायरे के बाहर है। यदि जमीन पर अतिक्रमण पाया जाता है तो हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

रायपुरा क्षेत्र में स्थित कर्णेश्वर महादेव मंदिर के नाम दर्ज सरकारी जमीन के सर्वे का कार्य चल रहा है। लाड़पुरा तहसील, राजस्व विभाग और देवस्थान विभाग की संयुक्त टीम सेटेलाइट के माध्यम से जमीन का सर्वे कर रही है। आसपास करीब 70 से 80 मकान बने हुए हैं। उनकी रजिस्ट्री की जांच कर रहे हैं। अतिक्रमण मिलने पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
- ऋचा बलवदा, सहायक आयुक्त, देवस्थान विभाग कोटा 

Read More एमओयू के दो माह बाद भी एयरपोर्ट की जमीन से शिफ्ट नहीं हुई हाईटेंशन लाइनें

Post Comment

Comment List

Latest News

कीचड़ भरी डगर, ग्रामीणों का मुश्किल हो रहा सफर कीचड़ भरी डगर, ग्रामीणों का मुश्किल हो रहा सफर
झलझुलनी एकादशी पर देव विमान को जलविहार के लिए कीचड़ के रास्ते होकर गुजरना पड़ा और महिलाओं बच्चों पुरुषो को...
एमओयू के दो माह बाद भी एयरपोर्ट की जमीन से शिफ्ट नहीं हुई हाईटेंशन लाइनें
यह नया कश्मीर, अब्दुल्ला-मुफ्ती परिवारों से मुक्ति दिलाना मेरा मिशन : मोदी 
गणेशोत्सव पर बाजार में बरसा 100 करोड़
बारिश ने बिगाडी एक्सप्रेस वे की स्पीड, सड़क धंसी
करीना कपूर ने इंडस्ट्री के अपने 25वें साल में लिया चैलेंज, 'The Buckingham Murders' को बताया साहसिक फिल्म
असर खबर का - निगम ने विसर्जन के दौरान ही बनाया भीतरिया कुंड में वैकल्पिक पौंड