
दसवीं बोर्ड की विज्ञान विषय परीक्षा में दो नकली परीक्षार्थी पकड़े
युवकों को ओरिजिनल प्रवेश पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं सहित पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
मोहम्मद गालिब और रविंद्र वास्तविक परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा देने के लिए कल पहली बार ही आए थे।
चूरू। राजस्थान के चूरू जिले में सरदारशहर थाना क्षेत्र में गांव रंगाईसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र में दसवीं कक्षा की परीक्षा में दो नकली परीक्षार्थियों के पकड़े जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार इस परीक्षा केंद्र के अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल (50) द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर नकली परीक्षार्थी बंद परीक्षा देने का मामला दर्ज किया गया है। केंद्र अधीक्षक के मुताबिक मंगलवार को दसवीं बोर्ड के विज्ञान विषय की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान नौशाद अली की जगह मोहम्मद गालिब निवासी कनवारी रतनगढ़ (चूरू) और सुरेंद्र की जगह रविंद्र निवासी कलासी मौजास (झुंझुनू) परीक्षा दे रहे थे।
कार्रवाई करते हुए इनकी उत्तर पुस्तिकाएं तत्काल कब्जे में कर ली गई। बाद में इन युवकों को ओरिजिनल प्रवेश पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं सहित पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। केंद्र अधीक्षक ने बताया कि मोहम्मद गालिब और रविंद्र वास्तविक परीक्षार्थियों की जगह परीक्षा देने के लिए कल पहली बार ही आए थे। इससे पूर्व दोनों वास्तविक परीक्षार्थी ही परीक्षा देकर गए थे।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List