Loksabha Election के तीसरे चरण में 95 सीटों पर 1,351 उम्मीदवार

Loksabha Election के तीसरे चरण में 95 सीटों पर 1,351 उम्मीदवार

लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर एक हजार 351 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

नई दिल्ली। लोक सभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर एक हजार 351 उम्मीदवार मैदान में हैं। 

तीसरे चरण में इस सीटों पर मतदान सात मई को कराए जाएंगे। चुनाव आयोग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि तीसरे चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त होने के बाद कुल 1,351 उम्मीदवार बचे हैं। आयोग ने कहा है कि इनमें मध्य प्रदेश की बैतूल (अजजा) क्षेत्र के आठ प्रत्याशी और गुजरात के सूरत निर्वाचन क्षेत्र में निर्विरोध निर्वाचित एक प्रत्याशी का नाम भी शामिल है।

गौरतलब है कि बैतूल निर्वाचन क्षेत्र की चुनाव प्रक्रिया द्वितीय चरण में संपन्न होनी थी। बैतूल में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के कारण यहां चुनाव स्थगित कर दिया गया है।

नाम वापस लेने के बाद गुजरात में 26 सीटों पर 266 प्रत्याशी, महाराष्ट्र में  11 सीटों पर 258, कर्नाटक में 14 सीटों पर 227, छत्तीसगढ़  में सात सीटों पर 168, मध्य प्रदेश में नौ सीटों पर 127, उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर 100, पश्चिम  बंगाल में चार सीटों पर 57, बिहार में पांच सीटों पर 54, असम में चार सीटों  पर 47, जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर 20, गोवा की दो सीटों पर 16, दादर-नगर  हवेली और दमन एवं दीव में दो सीटों पर 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं।      

Read More दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली भाजपा में हुए शामिल

बैतूल सहित 95 निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के लिये कुल दो हजार 963 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इस चरण के लिये पर्चे दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल थी और नामांकन पत्रों की जांच के बाद 1,563 पर्चे वैध पाये गये थे। 

Read More अंग्रेजों की छोड़ी हुई बीमारी है कांग्रेस पार्टी, हमारा देश कई दशकों तक ग्रसित रहा : कंगना 

तीसरे चरण के चुनाव में गुजरात में 26 संसदीय सीटों के लिये कुल 658 नामांकन पत्र मिले थे, उसके बाद महाराष्ट्र की 11 सीटों से लिए 519, कर्नाटक में 14 सीटों के लिए 503, छत्तीसगढ़ की सात सीटों के लिये 319 और उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिये 271 नामांकन पत्र आये थे। 

Read More झारखंड में जहांगीर आलम के घर ईडी की छापेमारी, 25 करोड़ रुपए नगद बरामद

नामांकन पत्रों की जांच के बाद गुजरात में 328 प्रत्याशी, महाराष्ट्र में 317, कर्नाटक में 272, छत्तीसगढ़ में 187, मध्य प्रदेश में नौ सीटों पर 140, उत्तर प्रदेश में 104, पश्चिम बंगाल में चार सीटों पर 59, बिहार में पांच सीटों पर 54, असम में चार सीटों पर 52, जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर 21, गोवा की दो सीटों पर 16, दादर-नगर हवेली और दमन एवं दीव में दो सीटों पर 13 प्रत्याशियों के पर्चे वैध पाये गये थे। 

लोक सभा की कुल 543 सीटों के लिये चुनाव सात चरणों में कराये जा रहे हैं। दूसरे चरण में 13 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगा। दूसरे चरण  में कुल 1210 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें केरल की 20 सीटों के लिए सर्वाधिक 500 अपना किस्मत आजमा रहे हैं।  मतगणना चार जून को होगी। 

 

Post Comment

Comment List

Latest News

चारपाई को लेकर मां-बेटे में हुआ विवाद, बेटे ने पत्थर से वारकर की मां की हत्या चारपाई को लेकर मां-बेटे में हुआ विवाद, बेटे ने पत्थर से वारकर की मां की हत्या
कानोता थाना इलाके में 2 दिन पहले चारपाई को लेकर  मां-बेटे में विवाद हो गया। इस दौरान बेटे ने पत्थर...
AICC ने अमेठी और रायबरेली सीटों के लिए की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, गहलोत को अमेठी की जिम्मेदारी
वरिष्ठ नेताओं से कई कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंदरखाने नाराज, लोकसभा परिणाम के बाद बढ़ेगा शीतयुद्ध
NADA ने बजरंग पुनिया को निलंबित किया
फ्लाइट के देरी से होने जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे यात्री
झारखंड में जहांगीर आलम के घर ईडी की छापेमारी, 25 करोड़ रुपए नगद बरामद
ICC ने की विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप कार्यक्रम की घोषणा