एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत

जाट प्रत्याशियों के बीच मुकाबला बना हुआ है

पीपी चौधरी जाट समाज से नहीं सिरवी समाज से आते हैं और अगली बार भाजपा यंहा किसी जाट समाज के प्रत्याशी को मैदान में उतारे। कुछ जाट समाज के नेता चौधरी के साथ भी खड़े नजर आ रहे हैं। इन हालातों के बीच भाजपा ने पीपी चौधरी पर ही भरोसा जताया है। 

जयपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में राजस्थान की 13 सीटों में कुछ सीटों पर एक ही जाति के उम्मीदवारों की टक्कर बनी हुई है। भाजपा और कांग्रेस इन सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे जीत के लिए आश्रित हैं। दूसरे फेज की 5 सीटों पर एक ही जाति या वर्ग के नेताओं के बीच मुकाबला बना हुआ है। दूसरे फेज की सीटों में अजमेर, पाली, जोधपुर, बाडमेर और बांसवाडा में ऐसी टक्कर सामने आई है। अजमेर, पाली और बाडमेर में जाट प्रत्याशियों के बीच मुकाबला बना हुआ है। जाट समाज में दोनों पार्टियों के वोट बैंक बने हुए हैं, लिहाजा ब्राह्मण, वैश्य,अल्पसंख्यक, दलित जातियों के वोटों को साधने वाले को जीत मिलेगी। हालांकि पाली में जीते पीपी चौधरी को पिछली बार जाट कोटे से मंत्री बनाया था,लेकिन वे सिरवी समाज से आते हैं, लेकिन जाट समाज में पकड़ होने के चलते और सरनेम चौधरी होने का उन्हें चुनावों में फायदा मिलता है। पिछली बार जाट समाज के कुछ नेताओं ने उनका विरोध कर कहा था कि पीपी चौधरी जाट समाज से नहीं सिरवी समाज से आते हैं और अगली बार भाजपा यंहा किसी जाट समाज के प्रत्याशी को मैदान में उतारे। कुछ जाट समाज के नेता चौधरी के साथ भी खड़े नजर आ रहे हैं। इन हालातों के बीच भाजपा ने पीपी चौधरी पर ही भरोसा जताया है। 

जोधपुर में राजपूत बनाम राजपूत प्रत्याशी का चुनावी घमासान है। इस सीट पर जाट, बिश्नोई और अन्य समाज के लोग हार जीत तय करने वाले रहेंगे। बांसवाडा सीट पर भाजपा और कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी दोनों ही आदिवासी समुदाय के नेता हैं। लिहाजा आदिवासी क्षेत्रों में वोटों के बंटवारे के चलते एससी एसटी, जाट और ब्राह्मण-वैश्य वोट बैंक प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

Tags: election

Post Comment

Comment List

Latest News

नव संशोधित कानून पर राजस्थान पुलिस अकादमी में संपन्न हुई एक दिवसीय कार्यशाला नव संशोधित कानून पर राजस्थान पुलिस अकादमी में संपन्न हुई एक दिवसीय कार्यशाला
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट एवं केंद्रीय गुप्त प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था आयोजन
चांदी तीन सौ रुपए सस्ती, शुद्ध सोना और जेवराती सोना पूर्व स्तर पर टिके रहे
हीटवेव को लेकर चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर
अंग्रेजों की छोड़ी हुई बीमारी है कांग्रेस पार्टी, हमारा देश कई दशकों तक ग्रसित रहा : कंगना 
भजन लाल सरकार का बड़ा फैसला, 48 घंटे न्यायिक हिरासत में रहने पर आरएएस सुरेश कुमार निलंबित
भाजपा के प्रदेश नेताओं ने संभाली दूसरे राज्यों में चुनावों की कमान, भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर छाया सन्नाटा
जुबिन नौटियाल यूके दौरे पर, वेम्बली स्टेडियम में कल करेंगे परफॉर्म