अमेरिकी सेना ने लाल सागर के पास पांच ड्रोनों को मार गिराया

अमेरिकी सेना ने लाल सागर के पास पांच ड्रोनों को मार गिराया

अमेरिकी सेना ने अमेरिका और उसके सहयोगी जहाजों के लिए खतरा करार देते हुए लाल सागर के पास पांच ड्रोन नष्ट कर दिए। 

वाशिंगटन। अमेरिकी सेना ने अमेरिका और उसके सहयोगी जहाजों के लिए खतरा करार देते हुए लाल सागर के पास पांच ड्रोन नष्ट कर दिए। 

यूएस सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

सेंटकॉम ने एक्स पर कहा कि यूएस सेंट्रल कमांड (यूएससेंटकॉम) ने रविवार को सना के स्थानीय समयानुसार 1:48 और 2:27 बजे के बीच लाल सागर के पास पांच मानव रहित हवाई वाहनों (यूएवी) को सफलतापूर्वक मार गिराया।''

यमन का विद्रोही अंसार अल्लाह आंदोलन (हूती) गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य अभियान के जवाब में महीनों से क्षेत्र में वाणिज्यिक और सैन्य जहाजों पर हमले कर रहा है। हमलों के कारण अमेरिका को क्षेत्र में नौवहन की सुरक्षा के लिये एक बहुराष्ट्रीय गठबंधन बनाना पड़ा। साथ ही जमीन पर हूती ठिकानों पर हमला भी करना पड़ा।

Read More चीन ने अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया एक उपग्रह, रॉकेटों का 522वां मिशन

Post Comment

Comment List

Latest News