जनवरी से मार्च 2024 की तिमाही में बेरोजगारी दर 6.7 प्रतिशत पर
देश में जनवरी से मार्च 2024 की तिमाही में बेराजगारी की दर 6.7 प्रतिशत दर्ज की गई है जबकि इससे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकडा 6.8 प्रतिशत रहा था।
नई दिल्ली। देश में जनवरी से मार्च 2024 की तिमाही में बेराजगारी की दर 6.7 प्रतिशत दर्ज की गई है जबकि इससे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकडा 6.8 प्रतिशत रहा था।
केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने बुधवार को यहां रोजगार के तिमाही आंकड़े जारी करते हुए यह जानकारी दी। अक्टूबर से दिसंबर 2023 की तिमाही में बेरोजगारी दर 6.5 प्रतिशत रही थी।
मंत्रालय ने बताया है कि बेरोजगारी की दर मापने के लिए पूरे देश में सर्वेक्षण किया जाता है। आलोच्य तिमाही में 5706 इकाईयों को शामिल किया गया। इसके अलावा 44 हजार 598 परिवारों के एक लाख 69 हजार 459 लोग भी सर्वेक्षण में शामिल रहे। सर्वेक्षण में 15 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को शामिल किया जाता है।
Comment List