SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाए
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाए जाने की घोषणा की हैं। एसबीआई में डिपॉजिट पर 46 से 179 दिन तक जमा पर ब्याज दर 4.75 से 5.50 प्रतिशत कर दिया है।
जयपुर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंटरेस्ट रेट बढ़ाए जाने की घोषणा की हैं। एसबीआई में डिपॉजिट पर 46 से 179 दिन तक जमा पर ब्याज दर 4.75 से 5.50 प्रतिशत कर दिया है। 180 से 210 दिन तक की जमा पर 5.75 से 6 प्रतिशत कर दिया है। 211 दिन और एक साल से कम पर 6 से 6.25 प्रतिशत ब्याज दर देय है। एक साल से दो साल कम पर 6.80 से 7.30 प्रतिशत कर दिया है। दो साल से तीन साल कम पर 7 से 7.50 प्रतिशत ब्याज दर देय है। तीन साल से पांच साल कम पर 6.75 से 7.25 प्रतिशत कर दिया है। पांच साल से दस साल तक ब्याज दर 6.50 से 7.50 प्रतिशत कर दिया है। फिक्स्ड डिपॉजिट पर नई इंटरेस्ट रेट 15मई 2024 से देय होगी। बयाज से मिलने वाली राशि आपकी आय में जुड़ेगी जो कि कर योग्य हैं।
Comment List