ऑनलाइन हैकिंग-सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड क्रेक के नाम पर ठगने वाले तीन गिरफ्तार

वाट्सएप मोबाइल नम्बर पर मैसेज कर लोगों के साथ साइबर ठगी करते थे

ऑनलाइन हैकिंग-सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड क्रेक के नाम पर ठगने वाले तीन गिरफ्तार

साइबर थाना पुलिस आयुक्तालय जयपुर ने बुधवार को ऑनलाइन हैकिंग और सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड क्रेक करने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया हैं

जयपुर। साइबर थाना पुलिस आयुक्तालय जयपुर ने बुधवार को ऑनलाइन हैकिंग और सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड क्रेक करने के नाम पर ठगी करने वाले 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपितों के कब्जे से तीन लेपटॉप, एक टेब और 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपित जस्ट डायल प्रोफाइल बनाकर वाट्सएप मोबाइल नम्बर पर मैसेज कर लोगों के साथ साइबर ठगी करते थे। 

पुलिस उपायुक्त अपराध कुन्दन कंवरिया ने बताया कि 11 मार्च 2025 को प्रतिबिम्ब पोर्टल पर हॉटस्पॉट के आधार पर व सूचना संकलन के दौरान मुखबिर की सूचना पर जोशी मार्ग कालवाड़ रोड जयपुर पर एक कॉल सेंटर से इन बदमाशों को पकड़ लिया। आरोपी जस्ट डायल पर प्रोफाइल बनाकर वाट्सएप नम्बर प्राप्त कर एथीकल हैकर के नाम से हाय सर/मैडम आर यू लुकिंग फॉर एथीकल हैकर टैल मी हाउ केन आई हेल्प यू का मैसेज भेजकर फुल फोन एक्सेस, वाइब्स, सॉल्यूशन, इन्स्टाग्राम हैक, कॉल डिटेल, यूएसडीटी, डोमेन, डाटा व अन्य के नाम से लोगों को झांसे में लेकर कन्फर्मेशन एवं अन्य चार्जेज के नाम पर दो हजार रुपए से लेकर अधिकतम लाखों रुपए फर्जी बैंक अकाउंट्स में क्यूआर कोड के माध्यम से रशि वसूलते थे। 

गिरफ्तार आलम गौरी (26) दांता दातारामगढ़ सीकर हाल किराएदार कालवाड़ रोड झोटवाड़ा, किशोरी लाल उर्फ  वीरू (28) नंगलाई मण्ड़ी हिमाचल प्रदेश हाल निवारू लिंक रोड झोटवाड़ा और सोनू रावतानी (24) निवारू रोड झोटवाड़ा का रहने वाला हैं। 

यह हुआ खुलासा
गिरफ्तार आरोपी आलम गौरी जस्ट डायल पर प्रोफाइल बनाकर वाट्सएप नम्बर का क्यूआर कोड एड करता है। इसके बाद सोनू रावतानी व किशोरी लाल दोनों इस वाट्सएप अकाउण्ट को लॉग इन करके चैक करते हैं तथा एथीकल के नाम से मैसेज भेजते हैं। इन मैसेज के नाम से लोगों को झांसे में लेकर कन्फर्मेशन एवं अन्य चार्जेज के नाम पर दो हजार रुपए से लेकर अधिकतम लाखों रुपए फर्जी बैंक अकाउंट्स में क्यूआर कोड के माध्यम से राशि वसूलते हैं। इन फर्जी बैंक अकाउण्ट्स को आलम गौरी ऑपरेट करता था तथा इन अकाउण्ट्स का क्यूआर कोड भी आलम गौरी ही भेजता था। इन्होंने अब तक सैकड़ों वारदात करना कबूल किया है।

Read More रिंग रोड परियोजना से प्रभावित खातेधारकों और हितधारियों को 11 भूखण्ड आवंटित, जेडीए ने निकाली लॉटरी

Tags: arrested  

Post Comment

Comment List

Latest News

राजनीतिक दलों के साथ अधिक सहयोग और पारदर्शिता से काम करें डीईओ, नवीन महाजन ने अधिकारियों को दिए निर्देश  राजनीतिक दलों के साथ अधिक सहयोग और पारदर्शिता से काम करें डीईओ, नवीन महाजन ने अधिकारियों को दिए निर्देश 
निर्वाचन आयोग चुनाव से संबंधी विभिन्न प्रकरणों और विषयों पर राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ बेहतर समन्वय,...
वाणिज्यिक कर विभाग नया पोर्टल शुरू करेगा, बनाई योजना
मानवीय कार्यकर्ता सीरिया के तटीय इलाकों में हिंसा से उबरने में कर रहे हैं मदद, कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित : संयुक्त राष्ट्र
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक ने किया जोगीघोपा में रेल बुनियादी संरचना का निरीक्षण, पूर्वोत्तर भारत के लिए एक लॉजिस्टिक हब के रूप में करेगी कार्य
बोलीविया में चालक ने खोया बस से नियंत्रण : चट्टान से टकराई, हादसे में 13 लोगों की मौत
रिंग रोड परियोजना से प्रभावित खातेधारकों और हितधारियों को 11 भूखण्ड आवंटित, जेडीए ने निकाली लॉटरी
जाम से आमजन परेशान, रेंग-रेंग कर चलता रहा यातायात