वांछित इनामी अपराधी गिरफ्तार, लम्बे समय से चल रहे थे फरार
आदर्श नगर में वांछित चल रहे थे
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि जिले में लम्बे समय से फरार एवं वांछित चल रहे इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया हैं।
जयपुर। जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण टीम ने बुधवार को पांच साल से फरार 8-8 हजार रुपए के दो वांछित इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों ने प्लॉटों के डबल पट्टे बनाकर एयू फाइनेंस बैंक एवं हिंदूजा लीलेण्ड फाइनेंस लिमिटेड से करोड़ों रुपयों का ऋण और प्लॉटों का कई जगह बेचान कर करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी की थी। आरोपित कोतवाली और आदर्श नगर में वांछित चल रहे थे।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि जिले में लम्बे समय से फरार एवं वांछित चल रहे इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया हैं। इसी के तहत टीम ने पहली कार्रवाई में विधायकपुरी पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई कर वांछित इनामी सुरेश गुप्ता निवासी राव मिश्रा का रास्ता चांदपोल को गिरफ्तार किया हैं। कार्रवाई में वाछित इनामी रामकिशोर निवासी राव मिश्रा का रास्ता चांदपोल को गिरफ्तार किया है।
Comment List