जलापूर्ति की मांग को लेकर रेलवे ट्रेक पर पहुंचे किरोड़ी मीणा

विभाग के अधिकारियों से बातचीत की

जलापूर्ति की मांग को लेकर रेलवे ट्रेक पर पहुंचे किरोड़ी मीणा

पानी को लेकर चल रही सियासत पटरी पर जा पहुंची। राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडीलाल मीणा के नेतृत्व में सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने नियमित जलापूर्ति की मांग को लेकर रेलवे ट्रेक पर अधिकार कर लिया।

दौसा। पानी को लेकर चल रही सियासत पटरी पर जा पहुंची। राज्यसभा सांसद डॉ. किरोडीलाल मीणा के नेतृत्व में सैकड़ों महिला एवं पुरुषों ने नियमित जलापूर्ति की मांग को लेकर रेलवे ट्रेक पर अधिकार कर लिया। पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद डॉ. मीणा जिले के प्रभारी मंत्री विश्वेन्द्र सिंह एवं कलक्टर कमर चौधरी तथा जलदाय विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने जिले वासियों को नियमित जलापूर्ति की मांग को लेकर आंदोलन की घोषणा की थी। इसके कारण सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष एकत्रित हो गए। मीणा के पहुंचने के साथ ही लोगों ने प्रशासन एवं जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।

मीणा के नेतृत्व में महिला एवं पुरुषों ने रेलवे ट्रेक पर अधिकार कर लिया। रेल्वे ट्रेक पर अधिकार होने के साथ ही जिला एवं पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने रेलवे ट्रेक खाली कराया।

Post Comment

Comment List

Latest News