Stock Market Update : सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर पर, सेंसेक्स 308.37 अंक उछला

Stock Market Update : सेंसेक्स और निफ्टी नए शिखर पर, सेंसेक्स 308.37 अंक उछला

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 308.37 अंक की छलांग लगाकर पहली बार 77 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार  77,301.14 अंक के नये शिखर पर पहुंच गया।

मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों का ब्याज दर को लेकर आने वाले वक्तव्य के इंतजार में विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, यूटिलिटीज और दूरसंचार समेत पंद्रह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी आज नये शिखर पर पहुंच गए।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 308.37 अंक की छलांग लगाकर पहली बार 77 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार  77,301.14 अंक के नये शिखर पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 92.30 अंक की बढ़त के साथ 23,557.90 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.43 प्रतिशत चढ़कर 46,255.30 अंक और स्मॉलकैप 0.96 प्रतिशत मजबूत होकर 51,694.00 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 4150 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2167 में लिवाली जबकि 1836 में बिकवाली हुई वहीं 147 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 34 कंपनियां हरे जबकि 16 लाल निशान पर बंद हुई।

बीएसई के 15 समूहों में तेजी रही। इससे कमोडिटीज 0.07, सीडी 0.90, ऊर्जा 0.07, वित्तीय सेवाएं 0.73, इंडस्ट्रियल्स 0.83, आईटी 0.57, दूरसंचार 1.00, यूटिलिटीज 1.05, बैंकिंग 0.83, कैपिटल गुड्स 0.73, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.27, पावर 0.71, रियल्टी 2.11, टेक 0.38 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.74 प्रतिशत चढ़ गए।

Read More बांग्लादेश ने भारतीय सीमा पर तैनात किया तुर्की का किलर ड्रोन बायरकतार

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक रुझान रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.49, जर्मनी का डैक्स 0.43, जापान का निक्केई 1.00 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.48 प्रतिशत मजबूत रहा। हालांकि हांगकांग के हैंगसेंग में 0.11 प्रतिशत की गिरावट रही।

Read More एजीटीएफ की कार्रवाई : फरार 25 हजार रुपए का इनामी चंदन तस्कर गिरफ्तार

Post Comment

Comment List

Latest News

लड़कियों के अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस, पीछा करने पर निकले एलन कोचिंग व फिजिक्सवाला के स्टूडेंट्स लड़कियों के अपहरण की सूचना पर पहुंची पुलिस, पीछा करने पर निकले एलन कोचिंग व फिजिक्सवाला के स्टूडेंट्स
देर रात डेढ़ बजे शहर की सड़कों पर अंधाधुंध कार दौड़ा रहे थे और लड़कियां चीख रही थी।
सस्ता गैस सिलेंडर पाने की दौड़ में कोटा अव्वल
अंतरराष्ट्रीय साजिश रोकने में असमर्थ अमित शाह को बाहर करें मोदी: कांग्रेस
राजस्थान के वन अधिकारी तरुण मीना ने असम में प्रशिक्षण में टॉप 3 मेडल लेकर प्रदेश का नाम किया रोशन
अरावली के सिर सजा राइजिंग क्रिकेट कप के फाइनल का ताज, अंश यादव ने खेली 78 रनों की शानदार पारी
सात समंदर पार से कोटा पहुंचे विदेशी परिंदे
रोडवेज बसों में महिला सुरक्षा को मिलेगी मजबूती, पैनिक बटन दबाने पर सीधे पहुंचेगी पुलिस