मांगों को लेकर बिजलिकर्मियों ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

OPS के अन्तर्गत GPF खाता आवंटित करने और CPF कटौती बंद करने की मांग

मांगों को लेकर बिजलिकर्मियों ने किया जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

शर्मा ने बताया कि अगर प्रशासन द्वारा उचित एवं अविलम्ब निराकरण नहीं किया जाता है और प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

जयपुर। पुरानी पेंशन योजना के अन्तर्गत जीपीएफ खाता आवंटित करने एवं सीपीएफ कटौती बंद करने की मांग को लेकर आज समस्त जिला मुख्यलयों पर एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया साथ ही प्रदेश स्तरीय आंदोलन का ऐलान किया गया। इसी के तहत जयपुर में पुराना पावर हाउस में प्रदर्शन किया गया।

राजस्थान विधुत कर्मचारी अभियंता एवं अधिकारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी डीडी शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बिजली कर्मचारियों के लिये पुरानी पेंशन योजना लागू की जा चुकी है। उक्त योजना के अन्तर्गत पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चुनने वाले सेवानिवृत कर्मचारियों के जीपीएफ खाता संख्या आवंटित कर पेंशन जारी की चुकी है। और 2023 के बाद नियुक्त कार्मिकों के भी जीपीएफ खाता आवंटित कर दिये गये है, लेकिन सेवारत कर्मचारियों की सीपीएफ कटौती बंद नही की गई।और ना ही जीपीएफ खाता आवंटित किये गये है, जिससे बिजली कर्मचारियों में विधुत प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है। इसी क्रम  में आज जिला मुख्यालयों पर प्रर्दशन किया गया है और ज्ञापन सौंपा गया है। अगर प्रशासन द्वारा उचित एवं अविलम्ब निराकरण नहीं किया जाता है और प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Post Comment

Comment List

Latest News