National Institute of Ayurveda में स्थित फुटबॉल ग्राउंड की खराब हालत, विद्यार्थी खेलने से वंचित

इसका सीधा नुकसान उनकी सेहत पर पड़ रहा है

National Institute of Ayurveda में स्थित फुटबॉल ग्राउंड की खराब हालत, विद्यार्थी खेलने से वंचित

संस्थान में खेल मैदान पर पर्याप्त घास नहीं है, जगह-जगह मिट्टी निकल रही है। यहीं नहीं संस्थान में आ रही फैकल्टी की गाड़ियां भी इसी मैदान के एक हिस्से में पार्क की हुई हैं।

जयपुर। शहरवासियों को अच्छी सेहत का संदेश देने वाले राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जोरावर सिंह गेट में फुटबॉल ग्राउंड के हाल स्वयं ही खराब है। एक तरफ संस्थान अच्छी सेहत रखने के खान-पान, योगाभ्यास और व्यायाम करने की सलाह दे रहा है। दूसरी तरफ संस्थान में खेल मैदान पर पर्याप्त घास नहीं है, जगह-जगह मिट्टी निकल रही है। यहीं नहीं संस्थान में आ रही फैकल्टी की गाड़ियां भी इसी मैदान के एक हिस्से में पार्क की हुई हैं।

इस स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि संस्थान में मैदान होने के बावजूद यहां पढ़ रहे विद्यार्थियों को खेलने के लिए स्थाननहीं मिल पा रहा है और इसका सीधा नुकसान उनकी सेहत पर पड़ रहा है।

Post Comment

Comment List

Latest News