बारिश से कई जिलों में हालात खराब, मार्ग बंद

बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है

बारिश से कई जिलों में हालात खराब, मार्ग बंद

यहां पार्वती नदी में उफान से श्योपुर और ग्वालियर मार्ग बंद हो गया है। टोंक में भी बाढ़ के हालात बने हुए हैं।

जयपुर। राजस्थान में मानसून की गतिविधियां तेज होने से कई इलाकों में हालात खराब होने लगे हैं। कोटा, बारां में दो दिन से बारिश हो रही है। यहां पार्वती नदी में उफान से श्योपुर और ग्वालियर मार्ग बंद हो गया है। टोंक में भी बाढ़ के हालात बने हुए हैं। बीते 24 घंटों में बारां जिले में 195 एमएम यानी करीब आठ इंच तक बारिश दर्ज हुई, बूंदी के नैनवां में भी पिछले 24 घंटे के दौरान 116 एमएम, कोटा के खातौली में 122 एमएम, पीपल्दा में 80 एमएम बरसात दर्ज हुई। टोंक जिले के देवली में 155 एमएम, मालपुरा में 144 एमएम, पीपलू में 142 एमएम, टोंक तहसील में 137 एमएम, अलीगढ़ में 130 एमएम, टोडारायसिंह में 126 एमएम व नगरफोर्ट में 115 एमएम बारिश दर्ज की गई है। 

अब आगे क्या
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने और उत्तर-पूर्वी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज होने की संभावना जताई है। पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

 

Tags: Weather

Post Comment

Comment List

Latest News