रोप वे पर मॉकड्रिल, लोगों को सुरक्षित उतारने का अभ्यास
बचाव के लिए टीमों ने अभ्यास किया
मॉकड्रिल विकास सिंह कमांडेंट के मार्गदर्शन में हुई, जिसमें एनडीआरएफ, चिकित्सा विभाग, जेडीए, मुख्य रोप वे निरीक्षक, राजस्थान पुलिस, रोप वे और मंदिर प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से अभ्यास किया गया।
जयपुर। खोले के हनुमान मंदिर परिसर स्थित रोप वे पर मॉकड्रिल के दौरान लोगों को किसी भी अनहोनी से बचाने के लिए पहाड़ी से सुरक्षित भूमि पर उतारने का अभ्यास किया गया। मॉकड्रिल विकास सिंह कमांडेंट के मार्गदर्शन में हुई, जिसमें एनडीआरएफ, चिकित्सा विभाग, जेडीए, मुख्य रोप वे निरीक्षक, राजस्थान पुलिस, रोप वे और मंदिर प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से अभ्यास किया गया।
इस दौरान रोप में आग लगने, गेट लॉक हो जाने, बिजली बंद होने या अन्य किसी कारण से रुकावट होने पर तुरंत बचाव के लिए टीमों ने अभ्यास किया। मॉकड्रिल के दौरान एडीएम साउथ शेफाली कुशवाहा, एसी योगेश कुमार मीणा, इंस्पेक्टर राजेन्द्र भाटी व अन्य उपस्थित थे।
Comment List