5 से 11 साल के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स वैक्सीन जल्द!

DCGI ने एक्सपर्ट कमेटी ने 5 से 11 साल के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए सिफारिश की

 5 से 11 साल के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स वैक्सीन जल्द!

फिलहाल यह वैक्सीन 12-14 साल के आयु वर्ग के बच्चों को लगाई जा रही है।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच राहत की खबर है।  देश की ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) (Durg Controller of India -DCGI) के एक्सपर्ट कमेटी ने 5 से 11 साल के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स वैक्सीन (CORBEVAX VACCINE) के इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए सिफारिश की है। जिसके बाद अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अंतिम मंजूरी से पहले वैक्सीन को डीसीजीआई की अनुमति का इंतजार है। फिलहाल यह वैक्सीन 12-14 साल के आयु वर्ग के बच्चों को लगाई जा रही है। कोर्बेवैक्स वैक्सीन भारत में बनाई हुई पहली वैक्सीन है। इस वैक्सीन में कोरोना वायरस के S प्रोटीन का इस्तेमाल किया गया है।  जैसे ही वैक्सीन के जरिए S प्रोटीन शरीर के अंदर जाता है, वैसे ही इम्युन रिस्पॉन्स एक्टिवेट हो जाता है और वायरस से लड़ता है। सरकारी अस्पतालों और सरकारी केंद्रों में कोर्बीवैक्स फ्री में ही लगाई जाएगी। वहीं, प्राइवेट अस्पतालों में इसकी एक डोज की कीमत 145 से 175 के रुपये हो सकती है।

गौरतलब है कि भारत में बच्चों को कोरोना के बीच कोविड-19 वैक्सीनेशन की शुरूआत 3 जनवरी से हुई थी।  15 से 18 साल तक के बच्चों को सबसे पहले वैक्सीन लगाई जा रही है। हालांकि इसके बाद 16 मार्च से 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News

तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ शहर और गांव में पानी की किल्लत बढ़ने लगी है।
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत
जयपुर में अंधड के साथ हल्की बारिश 
सांगानेर एयरपोर्ट पर बैग में बम रखा होने की धमकी
राकांपा ने जारी किया घोषणा-पत्र, महिलाओं को नौकरी में 50% आरक्षण देने का वादा
गहलोत सरकार में ओएसडी के बयान के बाद गरमाया फोन टैपिंग मामला: मोदी, भजनलाल ने उठाया मुद्दा, अब राठौड़ ने जांच कर दोषियों  कार्रवाई की मांग की
ARCA Hot Weather Under-17 Tournament : सार्थक-नयन माली के दम पर जीती कोडाई, मुकाबला 51 रनों से जीता