विधायक रामबिलास मीना के नेतृत्व में लालसोट क्षेत्र के लोगों ने बजट में मिली बड़ी सौगातों को लेकर सीएम का जताया आभार 

विधायक रामबिलास मीना के नेतृत्व में लालसोट क्षेत्र के लोगों ने बजट में मिली बड़ी सौगातों को लेकर सीएम का जताया आभार 

प्रदेश के परिवर्तित बजट 2024-25 में लालसोट विधानसभा क्षेत्र को मिली बड़ी सौगातों को लेकर शुक्रवार को विधायक रामबिलास मीना के नेतृत्व लालसोट क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं सहित आम जन मुख्यमंत्री आवास जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आभार जताया।

दौसा। प्रदेश के परिवर्तित बजट 2024-25 में लालसोट विधानसभा क्षेत्र को मिली बड़ी सौगातों को लेकर शुक्रवार को विधायक रामबिलास मीना के नेतृत्व लालसोट क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं सहित आम जन मुख्यमंत्री आवास जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आभार जताया।

इस अवसर पर विधायक रामबिलास मीना ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का माला एवं साफा पहनाकर लालसोट क्षेत्र को दी गई सौगातों के लिए उनका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लालसोट क्षेत्र की जनता भी उनका आभार व्यक्त करने उनके यहां पहुंची है। इस अवसर पर विधायक मीना कहां की मुख्यमंत्री का उनके प्रति विशेष स्नेह एवं आशीर्वाद शुरू से रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लालसोट क्षेत्र के लोगों के समक्ष अपने अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान कहा कि लालसोट क्षेत्र की जनता एक जुझारू एवं क्षेत्र के विकास के प्रति सदैव जागरूक रहने वाले जनप्रतिनिधि के रूप में रामबिलास मीना को विधायक चुनकर भेजा है यह क्षेत्र लिए के सौभाग्य की बात है। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा की विधायक मीना उनसे जब भी मिलते हैं क्षेत्र के विकास के लिए बात करते हैं। इस अवसर पर विधायक मीना सहित चेयरमैन प्रतिनिधि सोनू बिनौरी एवं लालसोट क्षेत्र के लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हनुमान जी की गदा भेंट कर उनका सम्मान किया। साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुले मंच पर आगामी 4 अगस्त को  विधायक रामबिलास मीना डूंगरपुर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में लालसोट पहुंचने का निमंत्रण स्वीकार किया। कार्यक्रम सीएम हाउस परिसर में आयोजित हुआ। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं भाजपा के जनप्रतिनिधियों, जिला परिषद, सदस्य पंचायत समिति सदस्य, ग्राम पंचायतों के भाजपा समर्थक सरपंच, वार्डपंचों, पूर्व सरपंचों सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. प्रभु दयाल शर्मा के द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री को विधायक के द्वारा राजस्थानी साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया। भाजपा मंडल अध्यक्षों सहित नगरपालिका की ओर से चैयरमेन प्रतिनिधि सोनू बिनौरी ने विधायक मीना के साथ हनुमानजी का गोटा भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन पिंकी चतुर्वेदी, सतपाल मीना, राजेन्द्र स्वामी, शिवशंकर जोशी, रूपसिंह सुरतपुरा, सत्यनारायण बोहरा, डॉ.शम्भू लाल कुईवाला, जिला परिषद सदस्य श्रीनारायण मीना, मुकेश हाडोत्या, लड्डू राम मीणा,रामखिलाड़ी मीना, बलराम बैरवा, पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र सैनी, टीकाराम इंदावा, अनिल बैनाड़ा, सोनू बिनोरी, विनोद कोरका, कोलीवाड़ा सरपंच नन्दलाल शर्मा, नयावास सरपंच अर्जुन लाल, राहुवास पूर्व सरपंच लल्लू राम मीणा, सीताराम मानपुरिया, कांजी सरपंच सुरतपुरा, रसाल सुरतपुरा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष रतनलाल सैनी, पूर्व वाइस चेयरमैन पुरुषोत्तम जोशी, रामचरण बोहरा, अशोक हट्टीका, कन्हैयालाल नालावास, डूंगरपुर सरपंच दीनदयाल मीना, महेंद्र जैन, रामचरण पट्टया, राकेश जोशी, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन मीना खुर्रा सहित नगरपालिका लालसोट के पार्षद गण एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत राजस्थान में रिफाइनरी का काम तय समय-सीमा में पूरा किया जाना चाहिए: गहलोत
उन्होंने कहा कि अब राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकार है लेकिन गत मई तक रिफाइनरी का 79...
चांदी दो हजार रुपए और जेवराती सोना पांच रुपए सस्ता
युद्धाभ्यास तरंगशक्ति 2024 : सूर्यकिरण को देख शहरवासी अचंभित
आईएनए सोलर को राजस्थान बिजनेस समिट 2024 में सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग में उत्कृष्टता का अवार्ड
जम्मू-कश्मीर में शांति के बिना पाकिस्तान से बातचीत का सवाल ही नहीं : अमित शाह
गणेश जी को सोने का वर्क धारण करवाया, प्रथम पूज्य की सजी 56 भोग की झांकी 
राजस्थान स्टेट गैस द्वारा गैल गैस को 32.50 लाख का लाभांश